ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारलोकसभा चुनाव को लेकर नीतीश से फिर बुलाई जेडीयू की बैठक, नेताओं को देंगे जीत का मंत्र

लोकसभा चुनाव को लेकर नीतीश से फिर बुलाई जेडीयू की बैठक, नेताओं को देंगे जीत का मंत्र

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर जेडीयू की अहम बैठक बुलाई है। 23 और 24 सितंबर को सीएम आवास पर यह बैठक होगी।

लोकसभा चुनाव को लेकर नीतीश से फिर बुलाई जेडीयू की बैठक, नेताओं को देंगे जीत का मंत्र
Malay Ojhaहिन्दुस्तान,पटनाMon, 18 Sep 2023 03:45 PM
ऐप पर पढ़ें

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर जेडीयू की अहम बैठक बुलाई है। 23 और 24 सितंबर को सीएम आवास पर यह बैठक होगी। 23 सितंबर को नीतीश कुमार सभी प्रकोष्ठ अध्यक्ष और प्रवक्ताओं के साथ मीटिंग करेंगे। इसके बाद 24 सितंबर को पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। बता दें कि इसी महीने 12 सितंबर को भी नीतीश कुमार ने जेडीयू के प्रखंड अध्यक्षों के साथ बैठक की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि बिहार और देश के हित में 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराना जरूरी है।

वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वे (केंद्र) देश भर में जल्दी चुनाव कराना चाहते हैं और हम इंतजार कर रहे हैं क्योंकि जितनी जल्दी वे चुनाव कराएंगे, उतना बेहतर होगा। हमें इससे कोई समस्या नहीं है। नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग हर समय तैयार हैं, चुनाव कराने का अधिकार भारत सरकार को है, लोकसभा चुनाव जल्दी करा दें।

गौरतलब है कि 12 सितंबर को हुई बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रखंड अध्यक्षों को संदेश दिया था कि आपकी भूमिका को कम करके नहीं आंका जा सकता है। आप जो कहेंगे, पार्टी मानेगी। उनका इशारा चुनाव के दौरान टिकट वितरण की ओर था। सीएम ने कहा कि सरकार काम कर रही है। कोई भी शिकायत हो तो खुलकर बताइए। अगर सरकार से जुड़ा मामला होगा तो सरकार के स्तर पर और अगर पार्टी से जुड़ा मसला होगा तो संगठन के स्तर पर उसका समाधान किया जाएगा।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े