आवास योजना का सर्वे फिर से कराएगी नीतीश सरकार, तब छूटे गरीबों को मिलेगा पक्का मकान
नीतीश सरकार आवास योजना का फिर से सर्वे कराएगी। इससे छूटे हुए गरीबों को पक्का मकान मिल सकेगा। दरअसल ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि गरीबों का मकान बनाने को फिर से सर्वे होगा।
बिहार की नीतीश सरकार आवास योजना का फिर से सर्वे कराएगी। इससे छूटे हुए गरीबों को पक्का मकान मिल सकेगा। दरअसल ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि गरीबों का मकान बनाने को फिर से सर्वे होगा। इसके लिए केंद्र सरकार को पत्र भेजा गया है। सर्वे के बाद जैसे ही सूची तैयार होगी, राज्य के छूटे हुए गरीबों को पक्का मकान बनाया जाएगा। सरकार सभी अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराने हेतु संकल्पित है।
बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को विजय कुमार खेमका के अल्पसूचित प्रश्न के जवाब में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिलों को 65 हजार 713 का लक्ष्य आवंटित किया गया। इनमें से 63 हजार 531 आवासों की स्वीकृति दी गई। 31 हजार 142 आवास का निर्माण हो चुका है जो स्वीकृति के विरुद्ध 49 फीसदी है।
सब काम हम ही कर रहे हैं, तो सुनाएंगे ही; नीतीश ने विधानसभा में आरजेडी और कांग्रेस को खूब कोसा
विधासभा शुरू होते ही विपक्ष ने की नारेबाजी
बुधवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी विधायक वेल में आ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस पर सीएम नीतीश कुमार ने बीच में उठकर शांत रहने के लिए कहने लगें लेकिन हंगामा जारी रहा। इस पर सीएम भड़ गए और नारेबाजी कर रहे आरजेडी और कांग्रेस के विधायकों से कहा कि वह बैठकर बात सुनेंगे तो अच्छा रहेगा। सीएम ने कहा कि हम सुनाएंगे ही, आपको नहीं सुनना है तो यह आपकी गलती है। बिहार में जो भी काम हो रहा है वह सब वहीं कर रहे हैं।