ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारपहली बार बिहार के मंंत्री बने शाहनवाज, बोले-पीएम मोदी ने अपनी सरजमीं की सेवा को भेजा, दिल से करुंगा काम  

पहली बार बिहार के मंंत्री बने शाहनवाज, बोले-पीएम मोदी ने अपनी सरजमीं की सेवा को भेजा, दिल से करुंगा काम  

नीतीश सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्‍तार में शपथ लेने वाले नए मंत्रियों में शाहनवाज हुसैन सबसे पहले रहे। उन्‍होंने उर्दू में शपथ ली। अब तक केंद्रीय राजनीति में भाजपा के मुस्लिम चेहरे के तौर पर...

पहली बार बिहार के मंंत्री बने शाहनवाज, बोले-पीएम मोदी ने अपनी सरजमीं की सेवा को भेजा, दिल से करुंगा काम  
हिन्‍दुस्‍तान टीम ,पटना Tue, 09 Feb 2021 02:17 PM
ऐप पर पढ़ें

नीतीश सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्‍तार में शपथ लेने वाले नए मंत्रियों में शाहनवाज हुसैन सबसे पहले रहे। उन्‍होंने उर्दू में शपथ ली। अब तक केंद्रीय राजनीति में भाजपा के मुस्लिम चेहरे के तौर पर पहचाने जाने वाले शाहनवाज वाजपेयी सरकार में सबसे कम उम्र के कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। वह कई बार मंत्री बने और केंद्र के महत्‍वपूर्ण मंत्रालयों को सम्‍भाल चुके हैं लेकिन अपने राज्‍य बिहार में वह पहली बार ही मंत्री बने हैं। माना जा रहा है कि उन्‍हें दिल्‍ली से बिहार की सियासत में भेजकर भाजपा कोई बड़ा दांव खेलना चाहती है।  

शाहनवाज मंगलवार सुबह पटना पहुंचे। एयरपोर्ट पर समर्थकों ने उन्‍हें फूलमालाओं से लाद दिया। अपने गृहराज्‍य बिहार में बड़ी जिम्‍मेदारी मिलने से उत्‍साहित नज़र आ रहे शाहनवाज ने इस मौके कहा कि भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया। शाहनवाज ने कहा कि पीएम मोदी ने मुझे अपनी सरजमी पर सेवा के लिए भेजा है। मैं बहुत आभारी हूं कि उन्‍होंने मुझे इस लायक समझा।

केंद्र में मंत्री और लम्‍बे समय तक सांसद रह चुके शाहनवाज ने कहा कि पार्टी उन्‍हें जो जिम्‍मेदारी देने वाली है वो सहर्ष स्‍वीकार है। मैं बिहार की 14 करोड़ जनता के लिए दिल से काम करुंगा। सांसद और मंत्री के रूप में जो अनुभव है उसका लाभ बिहार की जनता को कैसे मिले, इसका पूरा प्रयास करुंगा। पार्टी और पीएम मोदी ने जो विश्‍वास जताया है उस पर अपनी सेवा और निष्‍ठा से खरा उतरुंगा। 

इन्‍होंने ली मंत्री पद की शपथ 
1. शाहनवाज हुसैन (एमएलसी ) 
2. सम्राट चौधरी ( एमएलसी) 
3. सुभाष सिंह ( विधायक - गोपालगंज) 
4. आलोक रंजन ( विधायक -- सहरसा) 
5. प्रमोद कुमार ( विधायक- मोतिहारी) 
6. जनक चमार -- (बनेगें एमएलसी) 
7. नारायण प्रसाद (विधायक-नौतन) 
8. नितिन नवीन  ( विधायक बांकीपुर) 
9. नीरज सिंह बबलू (विधायक --छतापुर) 

जेडीयू के मंत्रियों के नाम
1. श्रवण कुमार विधायक -( विधायक नालंदा) 
2. लेसी सिंह (विधायक-धमदाहा) 
3. संजय झा (एमएलसी) 
4. जमा खान विधायक - ( बीएसपी का एक मात्र विधायक,जो जेडीयू में आ गए है ) 
5. सुमित कुमार सिंह (एक मात्र निर्दलीय विधायक जमुई) 
6. जयंत राज (विधायक-अमरपुर) 
7. सुनील कुमार (विधायक-भोरे) 
8. मदन सहनी (विधायक-बहादुरगंज) 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें