पटना में नीतीश के अलावा सुशील मोदी को भी बधाई के पोस्टर लगे, जानिए क्या है माजरा
जहां नीतीश को बधाई देने वाली होर्डिंग लगाई गई हैं वहीं सुशील मोदी के भी पोस्टर लगाए गए हैं। सुशील मोदी का जन्मदिन 5 जनवरी को है। लेकिन शनिवार 30 दिसंबर को ही पटना में बधाई के पोस्टर लगा दिए गए हैं।
जनता दल यूनाइटेड का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शनिवार को दिल्ली से पटना आ रहे हैं। राजधानी में उनके स्वागत और अध्यक्ष बनने की बधाई-शुभकामनाओं वाले बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं। इसी बीच बीजेपी ने एक खेला कर दिया है। नीतीश कुमार की पोस्टर के पैरलल बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी को भी पोस्टर लगाकर बधाई दी गई है। सुशील मोदी को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी जा रही हैं जबकि आज उनका जन्मदिन है ही नहीं। पोस्टर में उन्हें भीष्म पितामह भी बताया गया है।
जेडीयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं रहने के बावजूद नीतीश कुमार अपनी पार्टी के सर्वेसर्वा थे और राष्ट्रीय अध्यक्ष में भी उनकी बात काटने की ताकत नहीं थी। ललन सिंह खुद को केयरटेकर और नीतीश कुमार को पार्टी का मालिक कई बार सार्वजनिक रूप से बताया। ऐसे में लोकसभा चुनाव 2024 से कुछ माह पहले पार्टी की कमान अपने हाथो में लेना नीतीश कुमार की बड़ी सियासत का हिस्सा है। पहले से कहा जा रहा था कि इस बदलाव का बिहार की राजनीति पर बड़ा असर दिखेगा। वह शुरू भी हो गया है। इधर नीतीश अध्यक्ष बने और उधर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपना विदेश दौरा रद्द कर दिया। अब बीजेपी नेता और नीतीश के करीबी सहयोगी रहे सुशील मोदी को जन्मदिन से पहले बधाई देना शुरू कर दिया गया है। सुशील मोदी का जन्मदिन 5 जनवरी को है। लेकिन शनिवार 30 दिसंबर को ही पटना में बधाई के पोस्टर लगा दिए गए। जहां नीतीश को बधाई देने वाली होर्डिंग लगाई गई हैं वहीं सुशील मोदी के भी पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में सुशील मोदी को बिहार बीजेपी का भीष्म पितामह बताया गया है जबकि असल में कैलाशपति मिश्र को बिहार बीजेपी का भीष्म पितामह कहा जाता था।
नीतीश कुमार आज शाम को पटन एयरपोर्ट पर उतरेंगे। उससे पहले ही एयरपोर्ट से लेकर पटना के प्रमुख चौक चौराहों पर सुशील मोदी के पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में मोदी को बिहार बीजेपी का भीष्म पितामह भी बताया गया है। ये पोस्टर सियासी हलके में चर्चा का विषय बने हुए हैं क्योंकि सुमो का जन्मदिन 5 जनवरी को है तो बीजेपी ने वधाई देने का समय पहले ही क्यों तय कर दिया। नीतीश कुमार और सुशील मोदी की जोड़ी ने सीएम और डिप्टी सीएम के रूप में बिहार में लंबे समय तक काम किया है। पोस्टर के माध्यम बीजेपी ने जदयू को संदेश दे रही है। हालांकि इसका मकसद क्या है इसे लेकर बीजेपी नेता कुछ नहीं बता रहे। जानकारों का कहना है कि बीजेपी ने अपने बिहार प्रदेश के नेता को जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष के बराबर खड़ा कर दिया है।
दरअसल सुशील मोदी ने एक सप्ताह पहले ही यह भविष्यवाणी कर दिया था कि 29 दिसम्बर को ललन सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं रहेंगे। नीतीश कुमार उन्हें हटाकर खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद हथिया लेंगे। शुक्रवार को सुशील मोदी का दवा सच साबित हुआ। सुमो ने यह भी कहा है कि ललन सिंह को हटाना खेला की शुरुआत है। अभी और गुल खिलाया जाना बाकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।