ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहाररक्सौल से हल्दिया के बीच सिक्स लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनेगा, नितिन गडकरी का ऐलान

रक्सौल से हल्दिया के बीच सिक्स लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनेगा, नितिन गडकरी का ऐलान

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि केंद्र सरकार 10 नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाने जा रही है। इसमें रक्सौल से हल्दिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे भी शामिल है। इसकी लंबाई करीब 692 किलोमीटर होगी।

रक्सौल से हल्दिया के बीच सिक्स लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनेगा, नितिन गडकरी का ऐलान
Jayesh Jetawatलाइव हिन्दुस्तान,पटनाMon, 14 Nov 2022 10:26 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

बिहार को जल्द ही नए ग्रीनफील्ट एक्सप्रेसवे की सौगात मिलने वाली है। बिहार के रक्सौल से पश्चिम बंगाल के हल्दिया तक सिक्स लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनेगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को बक्सर में सभा को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनने से नेपाल बॉर्डर पर स्थित पश्चिमी चंपारण जिले के लोगों को लाभ मिलेगा।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि केंद्र सरकार 10 नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाने जा रही है। इसमें रक्सौल से हल्दिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे भी शामिल है। इसकी लंबाई करीब 692 किलोमीटर होगी। इसके निर्माण में 40 हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी। 

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र की जनता को इस नए एक्सप्रेसवे का लाभ मिलेगा। 

इसके अलावा गोरखपुर से सिलीगुड़ी, वाराणसी से कोलकाता, पटना-आरा-सासाराम, पटना से बेतिया, बकरपुर से डुमरिया, पटना रिंग रोड, मुंगेर से मिर्जा चौकी, आमस से दरभंगा और पटना-आरा-बक्सर के बीच भी ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं।

बिहार में अमेरिका की तरह 2024 तक बनेंगी सड़क, नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उनसे कोई भी सवाल नहीं पूछ सकता, मैं जो बोलूंगा वो करके दिखाऊंगा। बिहार में 2024 से पहले सभी रोड बन जाएंगे और बिहार का हाइवे नेटवर्क अमेरिका के जैसा हो जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें