सहरसा से सुपौल और मधेपुरा के लिए नई ट्रेन, 16 जुलाई से परिचालन, जानें पूरी डिटेल
यह ट्रेन(05279) सुबह पौने पांच बजे खुलेगी और 5.40 बजे सुपौल स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन सुबह 4.58 बजे पंचगछिया और 5.10 बजे गढ़ बरुआरी स्टेशन पहुंचेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू किया गया है।
बिहार के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। सहरसा से सुपौल और मधेपुरा के लिए 16 जुलाई से नई मेमू पैसेंजर ट्रेन चलेगी। मेमू पैसेंजर ट्रेन की सुविधा दोनों तरफ से यात्रियों को मिलेगी। इस ट्रेन से सहरसा से सुपौल का सफर 55 मिनट में पूरा होगा। वहीं सहरसा से मधेपुरा का सफर 45 मिनट में तय होगा। हालांकि, मधेपुरा से सहरसा पहुंचने में ट्रेन को 50 मिनट लग जाएंगे। खास बात यह कि सुपौल-सहरसा मेमू ट्रेन से 15 मिनट पहले सहरसा पहुंचकर सुपौल जिले के लोगों को पटना जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस से यात्रा करने की सुविधा मिल जाएगी। वहीं सुपौल और मधेपुरा आने-जाने वाली यह पहली मेमू ट्रेन होगी।
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि सहरसा से नई मेमू पैसेंजर ट्रेन(05279) सुबह पौने पांच बजे खुलेगी और 5.40 बजे सुपौल स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन सुबह 4.58 बजे पंचगछिया और 5.10 बजे गढ़ बरुआरी स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में सुपौल से नई पैसेंजर ट्रेन(05280) सुबह 6.05 बजे खुलेगी और सात बजे सहरसा जंक्शन पहुंचेगी। यह ट्रेन सुबह 6.16 बजे गढ़ बरुआरी और 6.28 में पंचगछिया स्टेशन पहुंचेगी।
सहरसा से नई मेमू पैसेंजर ट्रेन(05251) दिन के साढ़े 12 बजे खुलेगी और मधेपुरा दोपहर 1.15 बजे पहुंचेगी। ट्रेन दिन के 12.38 बजे कारु खिरहरी, 12.44 में बैजनाथपुर और 12.52 बजे मिठाई हॉल्ट पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन(05252) मधेपुरा से दोपहर 2.40 बजे खुलेगी और साढ़े तीन बजे सहरसा जंक्शन पहुंचेगी।
ट्रेन दोपहर 2.47 बजे मिठाई, 2.55 में बैजनाथपुर और 3.01 में कारु खिरहरी पहुंचेगी। बीच के स्टेशन या हॉल्ट पर ट्रेन का ठहराव एक-एक मिनट दिया गया है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए सहरसा-सुपौल और सहरसा-मधेपुरा अप डाउन एक-एक जोड़ी नई मेमू पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन 16 जुलाई से करने का निर्णय लिया है।
मेमू ट्रेनों के परिचालन में समस्तीपुर-सहरसा के बीच चल रही मेमू ट्रेन के रैक का उपयोग किया जाएगा। सहरसा-सुपौल अप डाउन नई मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन पहले से चल रही समस्तीपुर-सहरसा अप डाउन मेमू ट्रेन 05275/76 के रैक से ही किया जाएगा। ठीक उसी तरह से सहरसा-मधेपुरा अप डाउन नई मेमू ट्रेन का परिचालन समस्तीपुर-सहरसा अप डाउन मेमू ट्रेन के रैक 05243/44 से किया जाएगा। देखा जाय तो रेलवे ने सहरसा-समस्तीपुर के बीच चल रही मेमू ट्रेन के रैक को नया नंबर देकर सुपौल व मधेपुरा के लिए चलाने का निर्णय लिया है।
सहरसा-फारबिसगंज डेमू 16 से 20 मिनट बाद खुलेगी
सहरसा-फारबिसगंज डेमू पैसेंजर ट्रेन(05516) 16 जुलाई से 20 मिनट पहले सहरसा से खुलेगी। यह ट्रेन सुबह 6.45 की बजाय सुबह 7.15 बजे सहरसा से फारबिसगंज के लिए खुलेगी। समय में बदलाव किए जाने के बाद भी यह ट्रेन अपने पूर्ववत समय दिन के 11 बजे फारबिसगंज स्टेशन पहुंचेगी। ऐसे में इस ट्रेन से सफर में 16 जुलाई से यात्रियों के 20 मिनट समय बचेंगे। ईसीआर के सीपीआरओ ने कहा कि सहरसा-सुपौल नई मेमू ट्रेन के 16 जुलाई से परिचालन के कारण सहरसा-फारबिसगंज डेमू पैसेंजर ट्रेन(05516) के सहरसा-सरायगढ़ के बीच परिचालन समय में बदलाव किया जा रहा है। सरायगढ़ और फारबिसगंज के बीच ट्रेन की समय सारिणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है और वह पूर्ववत रहेगी। उन्होंने कहा कि नई समय सारिणी मुताबिक ट्रेन 05516 सहरसा से सुबह 7.05 बजे खुलेगी और 7.14 में सहरसा कचहरी, 7.20 में नंदलाली, 7.26 में पंचगछिया, 7.33 में गढ़ बरुआरी, 7.39 में वीणा एकमा, 7.44 में सुंदरपुर, 7.50 में सुपौल, 8 बजे कदमपुरा, 8.09 में थरबिटिया, 8.18 में बैजनाथपुर अन्दौली, 8.24 में चांद पीपर और साढ़े आठ बजे सरायगढ़ स्टेशन पहुंचेगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।