ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारअपार्टमेंट, अस्‍पताल और ऐसी इमारतों का फायर ऑडिट कराना हुआ जरूरी, नई नियमावली के तहत आज से चलेगा अभियान

अपार्टमेंट, अस्‍पताल और ऐसी इमारतों का फायर ऑडिट कराना हुआ जरूरी, नई नियमावली के तहत आज से चलेगा अभियान

पटना के सभी अपार्टमेंट, बड़े व्यावसायिक और सरकारी प्रतिष्ठानों के साथ-साथ अस्पतालों का भी फायर ऑडिट होगा। यह अभियान गुरुवार से शुरू होगा। जिस भवन का फायर ऑडिट होगा, वहां अगलगी के दौरान इस्तेमाल किये...

अपार्टमेंट, अस्‍पताल और ऐसी इमारतों का फायर ऑडिट कराना हुआ जरूरी, नई नियमावली के तहत आज से चलेगा अभियान
वरीय संवाददाता,पटनाThu, 29 Jul 2021 07:51 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

पटना के सभी अपार्टमेंट, बड़े व्यावसायिक और सरकारी प्रतिष्ठानों के साथ-साथ अस्पतालों का भी फायर ऑडिट होगा। यह अभियान गुरुवार से शुरू होगा। जिस भवन का फायर ऑडिट होगा, वहां अगलगी के दौरान इस्तेमाल किये जाने वाले यंत्रों का निरीक्षण किया जायेगा। अगर किसी जगह आग लगने से बचाव करने के यंत्र नहीं मिले या खराब निकले तो उन्हें कुछ दिनों की मोहलत दी जायेगी। इसके बाद दोबारा वहां फायर ब्रिगेड की टीम जाकर ऑडिट करेगी ताकि यह पता चले कि भवन में आग से बचाव के यंत्र लगावाये गए हैं या नहीं। फिर भी लापरवाही दिखी तो संबंधित प्रतिष्ठान को नोटिस देकर फायर ब्रिगेड की टीम वहां कार्रवाई करेगी।

 

जिला अग्निशमन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद ने बताया कि नई बिहार अग्निशमन सेवा नियमावली, 2021 के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत व्यावसायिक प्रतिष्ठानों व अस्पतालों में फायर ब्रिगेड की टीम मॉक ड्रिल भी कर रही है। बुधवार को भी पाटलिपुत्र स्थित सीएनएस अस्पताल में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

 

चिह्नित किये जा रहे हॉट स्पॉट्स

अग्निशमन की टीम पटना के हॉट स्पाट्स को चिह्नित कर रही है। ऐसी जगहों पर मॉक ड्रिल करवाये जाएंगे। नुक्कड़-नाटक के जरिये लोगों में जागरूकता फैलायी जायेगी कि कैसे आग लगने और ऐसी परिस्थति आने पर बचाव के उपाय किये जाएं। इसके अलावा चिह्नित जगहों का फायर ऑडिट भी होगा।

 

सिटी की तंग गलियों में चलेगा बड़ा अभियान

जिला अग्निशमन पदाधिकारी के मुताबिक पटना सिटी की तंग गलियों में बड़े स्तर पर फायर ऑडिट का अभियान चलेगा। यहां रास्ते संकरे हैं। ऐसी जगहों पर स्थित दुकानों का भी फायर ऑडिट होगा। फायर विभाग हरसंभव यह कोशिश करेगा कि पटना सिटी में स्थित दुकानों और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में आग से बचाव के यंत्र लग जाएं ताकि जरूरत पड़ने पर उनका इस्तेमाल हो सके।

 

आग लगे तो इन नंबरों पर करें संपर्क

राज्य नियंत्रण कक्ष :- 7485805818

फायर स्टेशन लोदीपुर :- 7485805820

फायर स्टेशन कंकड़बाग :- 7250289206

फायर स्टेशन दानापुर :- 7903465774

फायर स्टेशन सचिवालय :- 7643052534

फायर स्टेशन पटनासिटी :- 9507485867

फायर स्टेशन फुलवारीशरीफ:- 9304101059

फायर स्टेशन बाढ़ :- 9939200805

फायर स्टेशन मसौढ़ी :- 7991130046, 7485805894

फायर स्टेशन पालीगंज :- 9570658954

फायर स्टेशन सीटीआई बिहटा :- 8409528547, 7485805934

 

आज इन जगहों पर होगा मॉक ड्रिल व फायर ऑडिट

लोदीपुर फायर स्टेशन के अंतर्गत

उदय पैलेस, जीएम रोड

सरिता पैलेस, जीएम रोड

पीएनएम मॉल, पाटलिपुत्र

यूनिसेफ कार्यालय, पाटलिपुत्र

कंकड़बाग फायर स्टेशन के अंतर्गत

ज्योलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, कंकड़बाग

अतिविशिष्ट नेत्र विज्ञान केंद्र, राजेंद्र नगर

एमआईजी कॉलोनी, कंकड़बाग

ग्रेविटी मॉल, कंकड़बाग

सचिवालय फायर स्टेशन के अंतर्गत

बिग बाजार, राजाबाजार

विश्वेश्वरैया भवन, बेली रोड

राजधानी ग्रीन गार्डेन

दानापुर फायर स्टेशन के अंतर्गत

मंडल रेल प्रबंधक का कार्यालय, दानापुर

पाटलिपुत्र रेल परिसर, दीघा

पॉल पैलेस, सगुना मोड़, दानापुर

प्रेमविज वाटिका, नासरीगंज, दानापुर

वीटू मार्ट, सगुना मोड़, दानापुर

फुलवारीशरीफ फायर स्टेशन के अंतर्गत

संजय गांधी डेयरी इंस्टीट्यूट

बीआईटी मेश्रा

वेटनरी कॉलेज

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें