ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहारहाल-चाल पूछ सीने में दागी गोलियां, बचाने आए बाप-भाई पर भी की फायरिंग, जमीन विवाद में पड़ोसी ने की हत्या

हाल-चाल पूछ सीने में दागी गोलियां, बचाने आए बाप-भाई पर भी की फायरिंग, जमीन विवाद में पड़ोसी ने की हत्या

बिहार के छपरा में पड़ोस के दो परिवार का जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बदला लेने के लिए पड़ोसी लड़के ने दूसरे के खेत पर जाकर उसको बुलाया और हाल-चाल पूछने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी।

हाल-चाल पूछ सीने में दागी गोलियां, बचाने आए बाप-भाई पर भी की फायरिंग, जमीन विवाद में पड़ोसी ने की हत्या
Ratan Guptaहिन्दुस्तान,छपराSun, 28 Jul 2024 12:04 PM
ऐप पर पढ़ें

थानाक्षेत्र के रजौली गांव में जमीन विवाद में वार्ड सदस्या के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। युवक अपने भाई व पिता के साथ खेत में धान की रोपनी करने के लिए पटवन करने गया था। मृतक के परिजनों ने बताया कि सोनू अपने पिता व छोटे भाई चंदन के साथ धान की रोपनी करने के लिए खेत की तैयारी करने में जुटा था । इसी बीच पड़ोस का ही नामजद युवक हाथ में कट्टा लिए इत्मीनान से खेत पर पहुंचा। उसने पहले सोनू को आवाज लगायी, फिर हाल समाचार पूछा। इसके बाद उसने फायरिंग कर दी। गोलियां सोनू के सीने में घुसने से हुई मौत। मृतक कामता पंचायत के वार्ड नम्बर 14 की वार्ड सदस्या बेबी देवी व अरविंद सिंह का 23 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार सिंह बताया जाता है।

युवक अपने भाई व पिता के साथ खेत में धान की रोपनी करने के लिए पटवन करने गया था। हत्या का आरोपित गांव का ही हमलावर युवक घटना को अंजाम देकर फरार हो गया है। युवक की हत्या की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी मच गयी। वहीं परिजनों की चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया। हत्या की बात जिसने भी सुनी वे स्तब्ध रह गए। अहले सुबह हुई इस मनहूस घटना की सूचना सबको आहत कर दिया। कट्टा लेकर खेत पर पहुंचा था हमलावर युवक घटना के सम्बंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि सोनू अपने पिता व छोटे भाई चंदन के साथ धान की रोपनी करने के लिए खेत की तैयारी करने में जुटा था ।

इसी बीच पड़ोस का ही नामजद युवक हाथ में कट्टा लिए इत्मीनान से खेत पर पहुंचा। उसने पहले सोनू को आवाज लगायी, फिर हाल समाचार पूछा। इसके बाद उसने फायरिंग कर दी। गोलियां सोनू के सीने में घुस गयीं। युवक को रक्त में सने जमीन पर तड़पने देख भाई व पिता बचाव का प्रयास करने लगे तभी इन दोनों पर भी गोलियां दागने का प्रयास किया गया लेकिन निशाना चूक गया। पिता व छोटे भाई युवक को रे़फरल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि जमीन को लेकर एक वर्ष से विवाद चल रहा था। नामजद रोहित उर्फ धुमन जिस जमीन को अपना पैतृक बता रहा था उसी जमीन पर सोनू व उसके परिवार वाले भी दावेदारी कर रहे थे। एक वर्ष पूर्व विवादित जमीन को दो हिस्से में बांटकर मेड़ बनायी गयी था तभी से विवाद और बढ़ गया था। जमीन को लेकर दोनों परिवार अंदरूनी तौर पर एक दूसरे से नाराज चल रहे थे। विवाद के बावजूद शनिवार को सोनू को खेत से बुलाने रोहित गया था। उसके बुलाने पर सोनू आया भी था। उसे लगा था कि किसी बात को लेकर उसे बुलाया जा रहा है। उसने पूर्व के विवाद पर ध्यान नहीं दिया। युवक को यह पता होता कि पूर्व का विवाद उसकी हत्या का कारण बन जायेगा तो शायद उसने सतर्कता बरती होती।