Hindi Newsबिहार न्यूज़NEET paper leak CBI gets 5 days remand of Manish Praksh and Ashutosh Kumar what is their role

नीट पेपर लीक: सीबीआई को मनीष और आशुतोष की 5 दिन की रिमांड मिली, क्या है इनकी भूमिका?

सीबीआई ने नीट पेपर लीक में आरोपी मनीष प्रकाश और आशुतोष कुमार को पांच दिन की रिमांड पर लिया है। उनसे पूछताछ में इस केस में और खुलासे हो सकते हैं।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाFri, 28 June 2024 02:52 PM
हमें फॉलो करें

नीट पेपर लीक मामले की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को दो आरोपियों की रिमांड मिली है। पटना की सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने शुक्रवार को मनीष प्रकाश और आशुतोष कुमार उर्फ चिंटू को पांच दिन की रिमांड पर भेजने का आदेश दिया। इन दोनों ने नीट पेपर लीक में सेटर की भूमिका निभाई थी। पटना के खेमनीचक स्थित जिस लर्न एंड प्ले स्कूल में नीट परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र रटवाए गए थे, वहां छात्रों को ये ही दोनों लेकर पहुंचे थे। पूछताछ में सीबीआई इनसे पेपर लीक के और राज उगलवा सकती है।

पटना के सीबीआई विशेष न्यायिक दंडाधिकारी हर्षवर्धन सिंह ने शुक्रवार को नीट पेपर लीक के आरोपी मनीष और आशुतोश की पांच दिन की रिमांड की अनुमति दी। इससे पहले सीबीआई दिल्ली के अधिकारी अपने वकील के साथ विशेष कोर्ट में उपस्थित हुए। उन्होंने मनीष प्रकाश और आशुतोष कुमार को पुलिस रिमांड पर देने का अनुरोध किया। सीबीआई ने दोनों को नोटिस भेज कर पूछताछ के लिए पटना स्थित अपने कार्यालय बुलाया था। लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। 

सीबीआई ने उनके पास से मिले दो मोबाइल फोन को भी जब्त किए हैं। मनीष और आशुतोष पर नीट परीक्षा के पहले 4 और 5 जून को अभ्यर्थियों को पटना के प्ले लर्न स्कूल में ठहराने का आरोप है। इसी स्कूल में अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र के उत्तर रटवाए गए थे। बता दें कि इससे पहले बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) इस मामले की जांच कर रही थी। बाद में केंद्र सरकार ने इस केस को सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया। ईओयू की ओर से सीबीआई को इस केस की पूरी जानकारी विस्तार में दे दी। अब सीबीआई टीम पेपर लीक कांड की कड़ी से कड़ी जोड़ने में लगी हुई है। 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें