Hindi Newsबिहार न्यूज़NEET paper leak: Big success for CBI solver Raunak Raj arrested from Mumbai on remand till August 2

नीट पेपर लीक: सीबीआई को बड़ी सफलता, सॉल्वर रौनक राज को मुंबई से दबोचा, 2 अगस्त तक रिमांड पर

नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने सॉल्वर रौनक राज को मुंबई से गिरफ्तार किया है। जिसे आज पटना स्थित स्पेशल कोर्ट ने 2 अगस्त तक रिमांड पर भेज दिया है। रौनक से पूछताछ में बड़े खुलासे हो सकते हैं

Sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 29 July 2024 04:24 PM
share Share

नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई को बड़ी सफलता मिली है। सीबीआई ने सॉल्वर रौनक राज को मुंबई से गिरफ्तार किया है। जिसे आज पटना स्थित स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। आरोपी रौनक को कोर्ट ने 2 अगस्त तक रिमांड पर भेज दिया है। सीबीआई अब तक इस मामले में 20 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। 

आपको बता दें इससे पहले सीबीआई ने पांच मेडिकल छात्र समेत छह आरोपियों को पकड़ा था। पटना एम्स के जिन छात्रों को गिरफ्तार किया गया है उनको निलंबित कर दिया गया है। सीबीआई ने एक और अहम आरोपी रॉकी को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ था कि  बिहार के छात्रों से 35 से 45 लाख और बाहर के कुछ छात्रों से 55 से 60 लाख रुपये में प्रश्न-पत्र देने की बात तय हुई। सीबीआई की जांच में अब तक 150 से अधिक छात्रों को प्रश्न-पत्र मिलने का प्रमाण मिला है।

इनके परीक्षा केंद्र गुजरात के गोधरा, महाराष्ट्र के लातूर, झारखंड के हजारीबाग, पटना के अलावा अन्य शहरों में अलग-अलग स्थानों पर थे। इसमें सिर्फ पटना में करीब 35 छात्रों को उत्तर के साथ प्रश्न-पत्र देकर रटवाया गया था। हाल में सुप्रीम कोर्ट में केंद्रीय जांच एजेंसी की तरफ से अब तक हुई जांच से संबंधित दायर रिपोर्ट में भी इसका उल्लेख किया गया है। 

जांच के क्रम में एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने ईओयू (आर्थिक अपराध इकाई) को करीब डेढ़ दर्जन संदिग्ध छात्रों के नाम भेजे थे। इनसे ईओयू पूछताछ कर चुकी है। इसी बीच यह मामला सीबीआई को स्थानांतरित हो गया। हालांकि, अभी सीबीआई इस बात की सघन जांच करने में जुटी हुई है कि 150-152 छात्रों को ही सिर्फ प्रश्न-पत्र मिले थे या इनकी संख्या कुछ अधिक है। साथ ही जिन 150 छात्रों के नाम सामने आए हैं, उनमें अच्छे और खराब अंक कितने छात्रों को आए हैं। जिन छात्रों को खराब अंक आए हैं, उसके क्या कारण रहे? एनटीए से जानकारी लेकर इसकी पूरी सूची तैयार की जा रही है।  सॉल्वर रौनक राज से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें