ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारनक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, मुंगेर में दशरथपुर रेलवे स्टेशन की रेकी करते नक्सली गिरफ्तार, पूछताछ में किया चौंकाने वाला खुलासा

नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, मुंगेर में दशरथपुर रेलवे स्टेशन की रेकी करते नक्सली गिरफ्तार, पूछताछ में किया चौंकाने वाला खुलासा

मुंगेर जिले के दशरथपुर रेलवे स्टेशन की रेकी करते एक नक्सली को जमालपुर एसटीएफ एवं जिला पुलिस बल ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार नक्सली लखीसराय जिले के कजरा थाना अंतर्गत बरमसिया मंझली टोला गांव...

नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, मुंगेर में दशरथपुर रेलवे स्टेशन की रेकी करते नक्सली गिरफ्तार, पूछताछ में किया चौंकाने वाला खुलासा
किशनगंज हिन्दुस्तान टीमSun, 21 Nov 2021 03:10 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

मुंगेर जिले के दशरथपुर रेलवे स्टेशन की रेकी करते एक नक्सली को जमालपुर एसटीएफ एवं जिला पुलिस बल ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार नक्सली लखीसराय जिले के कजरा थाना अंतर्गत बरमसिया मंझली टोला गांव निवासी भोला कोड़ा का पुत्र नकुल कोड़ा उर्फ लल्लू है। पुलिस के अनुसार नक्सली बंदी को लेकर पुलिस अलर्ट थी। इसी दौरान दशरथपुर रेलवे स्टेशन एवं हटिया की रेकी कर रहे नकुल कोड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार किया। साथ ही नक्सलियों का सहयोग कर रहे धरहरा थानाक्षेत्र के एक स्थानीय निवासी को पुलिस ने हिरासत में लिया। दोनों से ही पुलिस ने पूछताछ की। 

गिरफ्तार नक्सली ने बताया कि प्रवेश दा के कहने पर सुरेश कोड़ा एवं बीडीओ कोड़ा के साथ मिलकर वह दशरथपुर में एक बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में था। गिरफ्तार नक्सली नकुल कोड़ा पर पुलिस के साथ मुठभेड़, हत्या, अपहरण, आगजनी, आर्म्स एक्ट सहित दर्जनों मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। हाल ही में लड़ैयाटांड थाना के सखौल कोल में पुलिस मुठभेड़, पीरी बाजार थाना के अमरासनी कोल में पुलिस मुठभेड़ आदि में भी वह शामिल था जिसमें नक्सली चुन्नी कोड़ा की एक राइफल पुलिस को बरामद हुई थी।

लखीसराय जिले के पीरी बाजार में डीलर अपहरण कांड, कजरा थाना में लेवी नहीं देने पर टेंपो जलाने का मामला, जमुई में एसएसबी जवान की हत्या, खड़गपुर में दो निर्दोष लोगों की हत्या जैसे संगीन जुर्म में पुलिस को उसको तलाश थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार नकुल कोड़ा 2017 में माओवादी संगठन में शामिल हुआ था। उसके बाद झारखंड प्रांत के माओवादी कैंप में एक साल का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया। नक्सलियों के शीर्ष नेता प्रवेश दा का वह सुरक्षा गार्ड रह चुका है। मारक दस्ता ज्वाइन करने के बाद इसने कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया। पुलिस को चकमा देने एवं गुरिल्ला युद्ध में उसे महारत हासिल है।

एसटीएफ डीएसपी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि नक्सली प्रशांत बोस एवं शीला मरांडी की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों ने बंद का आह्वान किया था। इसको लेकर पुलिस अलर्ट मोड में थी। नक्सली की गिरफ्तारी से एक बड़ा हादसा टल गया। गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ जारी है।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें