नवादा: कांग्रेस MLA नीतू कुमारी के देवर के घर मिली लाश, इलाके में हड़कंप, पीट-पीटकर हत्या की आशंका
हिसुआ की कांग्रेस विधायक नीतू कुमारी के देवर सुमन सिंह के घर से युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने पीट-पीटकर युवक की हत्या की आशंका जताई है। आरोपी गोलू की तलाश की जा रही है।
नवादा के हिसुआ की कांग्रेस विधायक नीतू कुमारी के देवर सुमन सिंह के नरहट थाना क्षेत्र स्थित घर के एक कमरे से शनिवार की शाम एक युवक का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान नरहट के टुनटुन सिंह के बेटे पीयूष सिंह (23) के रूप में की गयी। मृतक विधायक का दूर का रिश्तेदार बताया जाता है। पीयूष के परिजनों ने सुमन सिंह के बेटे गोलू कुमार पर हत्या कर घर के एक कमरे में शव छुपा देने का आरोप लगाया है।
नवादा के एसपी अम्बरीष राहुल ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की व परिजनों से घटना की बाबत पूछताछ की। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया पीट-पीट कर हत्या की आशंका है। मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गयी है। आरोपित गोलू की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना में संलिप्त अन्य लोगों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।
सुमन सिंह की पत्नी आभा सिंह कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष हैं। सभी पूर्व मंत्री दिवंगत आदित्य सिंह के परिवार के सदस्य हैं व नरहट स्थित आवास में सभी अलग-अलग हिस्सों में रहते हैं। आरोपित गोलू कुमार फिलहाल फरार बताया जा रहा है। उन्होंने रजौली एसडीपीओ पंकज कुमार व थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा को मामले से संबंधित निर्देश दिये। घटना की जांच के लिए फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉड व फिंगर प्रिंट ब्यूरो पहुंच चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।