ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारमुजफ्फरपुर नाव हादसा: अब किसी के बचने की उम्मीद नहीं, छठे दिन सातवां शव मिला, पांच की तलाश जारी

मुजफ्फरपुर नाव हादसा: अब किसी के बचने की उम्मीद नहीं, छठे दिन सातवां शव मिला, पांच की तलाश जारी

मुजफ्फरपुर के भटगामा नाव हादसे में अब किसी के बचने की उम्मीदें खत्म हो गई है। खोजी दल ने हादसे के 6 दिन 7वां शव बरामद किया है। अभी भी 5 शवों की तलाश बाकी है। नाव पलटने से 12 लोग डूब गए थे।

मुजफ्फरपुर नाव हादसा: अब किसी के बचने की उम्मीद नहीं, छठे दिन सातवां शव मिला, पांच की तलाश जारी
Sandeepहिन्दुस्तान,मुजफ्फरपुरMon, 18 Sep 2023 01:32 PM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर के भटगामा नाव हादसे में अब किसी के भी बचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई है। अबतक खोजी दस्ता सात शवों को बरामद कर चुका है। हादसे के 6वें दिन यानी आज सोमवार को खोजी दल ने सातवां शव बरामद कर लिया है। शव की पहचान मधुरपट्टी निवासी जगदीश राय की 16 वर्षीय पुत्री बॉबी कुमारी के रूप में हुई है। बॉबी का शव घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर बलौर से बरामद हुआ है। इसके पहले रविवार को खोजी दल ने घटनास्थल से पांच किलोमीटर दूर समस्तीपुर के कनौजर घाट से एक शव बरामद किया था, जिसकी पहचान जयनारायण राय की 16 वर्षीय पुत्री राधा के रूप में हुई है।

छठे दिन सोमवार को भटगामा नाव हादसे में लापता 12 लोगों में से अबतक सात शव बरामद हो चुके हैं और लापता पांच लोगों की तलाश अभी जारी है। अबतक जिनके शव बरामद हो चुके हैं, उनमे चार वर्षीय अजमत, 12 वर्षीय वसीम, 40 वर्षीय शमशुल, 20 वर्षीय पिंटू सहनी, 16 वर्षीय सुष्मिता कुमारी के नाम शामिल हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम का तलाशी अभियान अभी जारी है। टीम को आशंका है कि भटगामा में डूबे लोग अब तक बहकर समस्तीपुर के बॉर्डर पर पहुंच गए होंगे, इसलिए टीम समस्तीपुर बॉर्डर पर अभियान केंद्रित कर रही है। इस नाव हादसे के बाद मधुपट्टी में नेताओं के आने का सिलसिला जारी है, हालांकि अब नेताओं को स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। आक्रोशित लोग गांव के लिए मधुरपट्टी में पुल की मांग कर रहे हैं।

इससे पहले नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा बीते शुक्रवार को मधुपट्टी में नाव हादसे में मारे गए एवं लापता लोगों के परिजन से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। वहीं जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया था कि नीती कुमार इतने अहंकारी हो गए हैं, कि इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी वहीं नहीं गए। 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े