Hindi NewsBihar NewsMotihari Chimney Blast workers celebrating with sweets suddenly explosion 9 died so far

मोतिहारी चिमनी ब्लास्ट: मिठाई बांटकर जश्न मना रहे थे तभी अचानक धमाका हुआ, अब तक 9 की मौत

संक्षेप: ईंट भट्ठे की चिमनी को जलाने के लिए आग लगाई गई थी। आग से धुआं चिमनी के ऊपर तक गया। ईंट भट्ठे के मालिक और मजदूर एक साथ बैठकर धुआं देख रहे थे।

Sat, 24 Dec 2022 11:31 AMJayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, मोतिहारी
share Share
Follow Us on
मोतिहारी चिमनी ब्लास्ट: मिठाई बांटकर जश्न मना रहे थे तभी अचानक धमाका हुआ, अब तक 9 की मौत

बिहार के मोतिहारी में ईंट भट्ठे की चिमनी में हुए ब्लास्ट में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 8 लोग रक्सौल के अस्पताल में भर्ती हैं। पहली चिमनी फुंकाई के बाद मजदूर आग लगने के बाद जश्न मना रहे थे, तभी अचानक धमाका हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। घायलों को भी इलाज के लिए 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी चिमनी ब्लास्ट की घटना पर दुख जताया है। 

यह हादसा शुक्रवार शाम को रामगढ़वा थाना इलाके के नरीरगिर गांव में हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू हुआ। मलबे में दबे लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। रात में अंधेरा और कुहासा होने के कारण रेस्क्यू अभियान रोकना पड़ा। सुबह फिर से मलबे में दबे मजदूरों की तलाश की गई। मामले की जांच को लेकर तीन सदस्यीय टीम गठित हुई है। 

चिमनी फूंकने के बाद मिठाई बांट कर जश्न मना रहे थे मजदूर, तभी...

बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

ईंट भट्ठे की चिमनी को जलाने के लिए आग लगाई गई थी। आग से धुआं चिमनी के ऊपर तक गया। ईंट भट्ठे के मालिक और मजदूर एक साथ बैठकर धुआं देख रहे थे। पहली चिमनी फुंकाई सही से हुई, इसका मिठाई बांटकर जश्न मना रहे थे। तभी अचानक चिमनी में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट के बाद चिमनी से ईंटे भर-भराकर गिर गई और मलबे में सभी दब गए। मरने वालों में ईंट भट्ठे का मालिक भी शामिल है।

मोतिहारी डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने शनिवार सुबह बताया कि हादसे में आठ लोगों की रात तक मौत की पुष्टि गई थी। इसके बाद एक और शख्स ने दम तोड़ दिया। अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है और अन्य 8 का रक्सौल के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, मलबे को हटाया जा रहा है।

पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी हादसे पर दुख जयाता है। उन्होंने चिमनी ब्लास्ट में मारे गए लोगों के परिजन को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया। साथ ही घायलों के लिए 50 हजार रुपये की राशि राष्ट्रीय आपदा कोष से जारी करने के निर्देश दिए हैं।