बिहार में दोबारा एक्टिव हुआ मॉनसून, 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए बाकी जिलों का हाल
बिहार में एक बार फिर से मॉनसून एक्टिव हो गया है। अगले हफ्ते तक राज्य के लगभग ज्यादातर जिलों बारिश की संभावना है। वहीं पटना समेत दक्षिण बिहार के जिलों में भारी बारिश होगी। लोगों को उमस से राहत मिली है।
बिहार में शुक्रवार से मानसून सक्रिय हो गया है। अगले एक सप्ताह तक राज्य के अधिकतर जिलों में बारिश की संभावना है। इस दौरान पटना सहित दक्षिण बिहार और उससे सटे जिलों के एक या दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं राज्य के कुछ जिलों के एक या दो स्थानों पर गरज और तड़क के साथ मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने शनिवार को नौ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी किया है। वहीं राज्य के अधिकतर भागों में गरज और तड़क के साथ बारिश की संभावना है।
इस दौरान राज्यभर में बादल छाए रहने की साथ ही झोंके के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी। मानसून की सिक्रयता से पहले ही गुरुवार से राज्य में मौसम का मिजाज बदलने के कारण लोगों को लगभग 20 दिनों के बाद उमस वाली भीषण गर्मी से राहत मिली। गुरुवार और शुक्रवार को पटना सहित प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मध्य और एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई।
इन जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने शनिवार को किशनगंज, सुपौल और अररिया जिले के एक या दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, बांका, जमुई और भागलपुर जिले के कुछ स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट है।
शुक्रवार को पूरे प्रदेश में हुई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को पूरे प्रदेश में बारिश हुई। इस दौरान नालंदा में 37.1 मिमी, नवादा में 35.9 मिमी, लखीसराय में 33.5 मिमी, औरंगाबाद में 29.6 मिमी, जमुई में 26.3 मिमी, जहानाबाद में 25.3 मिमी, बांका में 24.9 मिमी, आरा में 15.2 मिमी, बक्सर में 15.7 मिमी, छपरा में 16.5 मिमी, सिवान में 18.6 मिमी, मुंगेर में 19 मिमी, भागलपुर में 13.7 मिमी, कटिहार में 15.5 मिमी, पटना में 8.8 मिमी, बेगूसराय में 12.5 मिमी, समस्तीपुर में 10.5 मिमी, गया में 16.4 मिमी, मुजफ्फरपुर में 7.5 मिमी, और पूर्णिया में 11.1 मिमी बारिश दर्ज की गई।
नमी की मात्रा बढ़ने से वज्रपात की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मानसून की गतिविधियों में वृद्धि होने से वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ी है। जिस कारण बदल के नीचे होने के परिणाम स्वरुप राज्य के कुछ जिलों के एक या दो स्थानों पर वज्रपात की प्रबल संभावना है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
नदियों के जलस्तर में होगी बढ़ोतरी
प्रदेश में एक सप्ताह तक मानसून के सक्रिय रहने के कारण नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने की संभावना जताई गई है। विशेषकर कोसी, महानंदा, पुनपुन, सोन आदि के साथ ही दक्षिण बिहार की नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है। इससे निचले इलाकों में जलजमाव के चलते यातायात व बिजली सेवा बाधित होने की संभावना बनी रहेगी।
तेज हवा चलने से गर्मी से मिली राहत
पटना सहित प्रदेश के ज्यादातर शहरों में शुक्रवार को बादल छाए रहे। इस दौरान झोंके के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चली। इससे लोगों को लंबे समय के बाद उमस भरी गर्मी से राहत मिली। इस दौरान बीच-बीच में बारिश भी होती रही।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।