मोदी जी, हमको पाकिस्तान से क्या लेना-देना? तेजस्वी का पीएम से सवाल, बीजेपी की भी लिया आड़े हाथ
Bihar Lok Sabha Elections 2024: तेजस्वी यादव ने दरभंगा में चुनावी सभा के दौरान बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला बोला। तेजस्वी ने सवालिया लहजे में पूछा कि मोदी जी हमें पाकिस्तान से क्या लेना-देना है।?
Bihar Lok Sabha Elections 2024: राजद नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को कहा कि जब तक देश से भाजपा को नहीं हटाएंगे, तब तक न तो बेरोजगारी हटेगी और न ही गरीबी। मोदी जी के शासन में समृद्ध लोग अमीर होते चले गए। निचले पायदान पर जी रहे लोग गरीब ही रह गए। वे शुक्रवार को कुशेश्वरस्थान उच्च विद्यालय के खेल मैदान में समस्तीपुर लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी सन्नी हजारी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। तेजस्वी ने सवालिया लहजे में कहा कि मोदी जी हमको पाकिस्तान से क्या लेना-देना। हमें तो किसान, मजदूर और आम जनता से मतलब है।
उन्होंने कहा कि मोदी जी कहते थे कि भाजपा सत्ता में आएगी तो अच्छे दिन लाएंगे। विदेशों से काला धन वापस लाएंगे। लोगों के खाते में 15 लाख रुपए देंगे। सभी को पक्का मकान देंगे। महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी खत्म कर देंगे। किसानों की आय दोगुनी कर देंगे लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि कुशेश्वरस्थान में विकास नहीं हुआ है। यहां के लोगों को बाढ़ के दिनों में कादो -पानी से होकर जाना पड़ता है। मोदी जी को इस चुनाव में कोई मुद्दा नहीं मिला तो हिन्दू-मुस्लिम, हिन्दुस्तान-पाकिस्तान, मंदिर-मस्जिद के साथ-साथ मंगल सूत्र छीनने की बात कहने लगे हैं।
तेजस्वी यादव ने अपने 17 महीने के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं। हमारी सरकार बनेगी तो एक करोड़ लोगों को नौकरी देंगे। महिलाओं को प्रत्येक साल एक लाख रुपए देंगे। फ्री में बिजली दी जाएगी। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सन्नी हजारी को भारी मतों से जिताने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।