ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारशिकंजे में अनंत: एमपी-एमएलए कोर्ट में विधायक अनंत सिंह की हुई पेशी

शिकंजे में अनंत: एमपी-एमएलए कोर्ट में विधायक अनंत सिंह की हुई पेशी

मोकामा विधायक अनंत सिंह को कड़ी सुरक्षा में बेऊर जेल से पटना सिविल कोर्ट के एमपी-एमएलए कोर्ट में सोमवार को पेश किया गया है। एमपी-एमएलए के विशेष कोर्ट के न्यायाधीश राजीव नयन ने विधायक अनंत सिंह के...

शिकंजे में अनंत: एमपी-एमएलए कोर्ट में विधायक अनंत सिंह की हुई पेशी
पटना हिन्दुस्तान टीमTue, 17 Sep 2019 05:35 AM
ऐप पर पढ़ें

मोकामा विधायक अनंत सिंह को कड़ी सुरक्षा में बेऊर जेल से पटना सिविल कोर्ट के एमपी-एमएलए कोर्ट में सोमवार को पेश किया गया है। एमपी-एमएलए के विशेष कोर्ट के न्यायाधीश राजीव नयन ने विधायक अनंत सिंह के न्यायिक हिरासत की अवधि को बढ़ाते हुए बेऊर जेल भेज दिया। जिला अधिवक्ता संघ के एक अधिवक्ता का निधन हो जाने से संघ के अधिवक्ताओं ने सोमवार को न्यायिक कार्य से अपने को अलग रखा था। 

अधिवक्ताओं द्वारा न्यायिक कार्य नहीं किए जाने से सिविल कोर्ट के किसी भी अदालत में न्यायिक कार्य बाधित रहा। इस विशेषे कोर्ट में विधायक के खिलाफ दो आपराधिक मामले चल रहे हैं। दोनों मामला वर्ष 2015 का है। वर्ष 2015 में जब विधायक बेऊर जेल में थे तब पुलिस प्रशासन ने जेल में छापामारी की थी। इसी छापेमारी में विधायक के पास सिगरेट बरामद हुआ था। उसी दौरान बेऊर जेल में पूर्व एमएलए विजय कृष्ण और एमएलसी रीतलाल यादव भी थे। इन दोनो के पास भी जेल में आपत्तिजनक समान बरामद हुआ था। इन तीनों नेताओं पर जेल प्रशासन ने एक आपराधिक मुकदमा दायर किया था और बेऊर पुलिस ने चार्जशीट दायर किया था। 

पटना सिविल कोर्ट में मोकामा विधायक अनंत सिंह की पेशी की जानकारी होने पर उनके समर्थकों की भीड़ कोर्ट परिसर में लगी थी। विधायक अनंत सिंह की पेशी के बाद जाने लगे तब जमकर बरसात होने लगी। बारिश इतनी हुई कि सिविल कोर्ट के हाजत के पास मुख्य सड़क पर पानी जमा हो गया। इसी जमा पाने में किसी तरह विधायक और उनके सुरक्षाकर्मी गए। बरासत का पानी जमा हो जाने से अन्य कैदियों, पैरवीकारों और अधिवक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें