ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारनरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड के सिसवा स्टेशन पर पिघला रेल ट्रैक, आधा दर्जन ट्रेनें रही खड़ी

नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड के सिसवा स्टेशन पर पिघला रेल ट्रैक, आधा दर्जन ट्रेनें रही खड़ी

नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड के सिसवा बाजार स्टेशन के समीप बुधवार को रेल ट्रैक 10 जगहों पर हल्की पिघल गई। कई जगहों पर ट्रैक में छेद हो गये और गहरे धब्बे बन गये। हुआ यूं कि गोरखपुर जा रही मालगाड़ी सिसवा...

नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड के सिसवा स्टेशन पर पिघला रेल ट्रैक, आधा दर्जन ट्रेनें रही खड़ी
नरकटियागंज(पश्चिम चंपारण) | निज प्रतिनिधिWed, 02 Mar 2022 10:44 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड के सिसवा बाजार स्टेशन के समीप बुधवार को रेल ट्रैक 10 जगहों पर हल्की पिघल गई। कई जगहों पर ट्रैक में छेद हो गये और गहरे धब्बे बन गये। हुआ यूं कि गोरखपुर जा रही मालगाड़ी सिसवा स्टेशन से जैसे ही आगे बढ़ी सिग्नल लाल हो गया।

लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को रोका। ब्रेक लगाने के दौरान निकली चिंगारी से पटरी हल्की पिघल गई। इससे तीन घंटे तक आधा दर्जन ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। जहां-तहां ट्रेनें रुकने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। 

इधर, धीरे-धीरे से मालगाड़ी को फिर से सिसवा स्टेशन पर लाया गया। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों व कर्मियों ने ट्रैक को दुरुस्त किया। तब जाकर ट्रेनों का परिचालन सामान्य हुआ। सिसवा स्टेशन अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि मालगाड़ी को पटरी की मरम्मत कर दी गई है। इसके बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है। वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है। 

सत्याग्रह-मडुआडीह समेत कई ट्रेनें फंसी : जानकारी के अनुसार रेलखंड पर परिचालन ठप होने से डाउन सत्याग्रह, अवध मडुआडीह एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेनें जहां-तहां फंस गई। 

ऐसे घटी घटना: नरकटियांगज से खाली मालगाड़ी बुधवार की सुबह गोरखपुर की तरफ जा रही थी। करीब 9.45 बजे सिसवा स्टेशन को मालगाड़ी ने क्रॉस किया। स्टेशन पारकर अभी ट्रेन 500 मीटर ही पहुंची ही थी कि तभी सिग्नल लाल हो गया। सिग्नल लाल हुआ देख चालक रवींद्र राम ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। इससे ट्रेन सिग्नल से 50 मीटर आगे पहुंचते हुए रूक गई।

चिंगारी निकलने से मची अफरातफरी : इमरजेंसी ब्रेक लगने से ट्रेन की पटरियों से चिंगारी निकलने लगी। पटरी कई स्थानों पर पिघल गई। उस स्थान पर लोहे के बीट लगाकर ट्रेन को पुन: वापस सिसवा रेलवे स्टेशन लाया गया। सिसवा स्टेशन अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि मालगाड़ी को वापस लाकर सिसवा खड़ा कराया गया है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें