बैठक, इस्तीफा, दावा, न्योता, शपथ; चौथी बार गठबंधन तोड़ने से पांच कदम दूर हैं नीतीश
नीतीश कुमार बिहार में नई सरकार बनाने से महज पांच कदम दूर हैं। बैठक, इस्तीफा, दावा, न्योता और फिर शपथ ग्रहण। यहीं पांच चरण बिहार में एनडीए सरकार का गठन करेंगे। जिसकी कवायद तेज हो गई है।
बिहार में नीतीश कुमार नई सरकार बनाने से सिर्फ 5 कदम दूर है। जिसके कवायदें तेजी से चल रही है। बैठक, इस्तीफा, दावा, न्योता और फिर शपथ ग्रहण यही पांच चरण नई सरकार के अहम बिंदु हैं। बैठकों की बात करें तो पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में भाजपा कोर कमेटी की बैठक जारी है। तो वहीं सीएम आवास पर भी जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक हो रही है। जिसमें जदूयू के मंत्री और विधायकों का पहुंचना जारी है।
माना जा रहा है कि इन दोनों बैठकों के बाद एनडीए विधायक दल की बैठक होगी। और फिर सीएम नीतीश कुमार अपने पद से इस्तीफा देंगे।जिसके बाद राज्यपाल के सामने नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे । राज्यपाल एनडीए गठबंधन को सरकार बनाने का न्योता देंगे। और फिर बहुमत सिद्ध होने के बाद नीतीश कुमार 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। चर्चा है कि नीतीश के साथ बीजेपी के दो डिप्टी सीएम भी शपथ ले सकते हैं।
इससे पहले शनिवार को पटना और दिल्ली में दिनभर सियासी गहमागहमी और बैठकों का दौर जारी रहा। हाईवोल्टेज पॉलिटिकल ड्रामा के बीच जोड़-तोड़ की कोशिशें भी होती रहीं। हालांकि अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि कौन जोड़ पाया है या कौन दल तोड़ पाया है। वैसे, अब भी इसकी कोशिशें जारी हैं। जदयू और भाजपा के पास बहुमत का संख्याबल है। दोनों को मिलाकर 124 (एक निर्दलीय समेत) विधायक हैं।
243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में बहुमत के लिए 122 विधायकों के समर्थन की दरकार है। एनडीए के साझीदार जीतन राम मांझी की पार्टी ‘हम’ को लेकर भी तरह-तरह की अटकलें हैं। हालांकि शनिवार की शाम पार्टी विधायक दल की बैठक के बाद मांझी ने साफ कर दिया कि वे एनडीए के साथ रहेंगे। ऐसे में नई सरकार के पक्ष में 128 विधायकों का समर्थन हो जाएगा
माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा देकर एनडीए की नई सरकार बनायेंगे। जदयू-भाजपा की इस सरकार में एनडीए के मौजूदा घटक दल हम, रालोजद और लोजपा के दोनों गुटों के भी शामिल रहने के आसार हैं। हालांकि हम को छोड़ शेष तीनों दलों के बिहार विधानमंडल में अभी एक भी सदस्य नहीं हैं।
जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने लगातार बीते 11 सालों से बीजेपी और आरजेडी के खेमे में आते-जाते रहे हैं। और आज चौथी बार गठबंधन तोड़ने से 5 कदम दूर हैं। कई बार नीतीश पलटी मार चुके हैं। साल 2013 में बीजेपी का साथ छोड़ा था। और फिर 2017 में आरजेडी का साथ छोड़ बीजेपी के साथ आए थे। 2022 में एक बार फिर भाजपा को गच्चा देकर राजद से हाथ मिला लिया था। और अब दोबारा लालू की पार्टी आरजेडी से अपनी राहें अलग कर ली हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।