आरा: मेडिकल दुकानदार का इंजेक्शन देते ही महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, दोनों ने आपस में किया समझौता
आरा के भोजपुर जिले के गड़हनी नगर पंचायत क्षेत्र के स्थानीय पुरानी बाजार स्थित एक मेडिकल दवा दुकान पर गुरुवार को अजीबोगजीब घटना हुई। मिली जानकारी के अनुसार गड़हनी प्रखंड की बड़ौरा पंचायत के शिवपुर...
आरा के भोजपुर जिले के गड़हनी नगर पंचायत क्षेत्र के स्थानीय पुरानी बाजार स्थित एक मेडिकल दवा दुकान पर गुरुवार को अजीबोगजीब घटना हुई। मिली जानकारी के अनुसार गड़हनी प्रखंड की बड़ौरा पंचायत के शिवपुर (चइयाचक) निवासी मोहम्मद सफायत हुसैन की 40 वर्षीया पत्नी खुर्शीदा बेगम गुरुवार को अपने घर से 14 वर्षीय किशोरी के साथ गड़हनी बाजार में डॉक्टर के पास इलाज के लिए पहुंची थी।
डॉक्टर ने आरा दिखाने की सलाह दी तब महिला पास की ही एक दवा दुकान पर पहुंची और अपनी परेशानी बताई। दवा दुकानदार ने उक्त महिला को परेशानी कम करने हेतु एक इंजेक्शन दिया। इसके तुरंत बाद दुकान पर ही महिला ने मुंह से झाग फेंक कर दम तोड़ दिया। इसके बाद साक्ष्य मिटाने के लिए दुकानदार की ओर से जल्दबाजी करते हुए महिला का शव टेंपों से उसके गांव पहुंचवा दिया।
शव देखते ही परिजनों सहित ग्रामीणों में तरह-तरह की बातें होने लगी। हालांकि पीछे से गांव पहुंची लड़की ने अपने परिजनों को सही जानकारी दी। इसके बाद परिजन सहित ग्रामीण भड़क गये और गड़हनी बाजार पहुंच सबने दुकानदार को घेर लिया। हो-हल्ला होने पर चरपोखरी पुलिस को भी इस घटना की सूचना दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची और घटना की छानबीन की।
सूत्रों के मुताबिक दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया है। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने भी इससे अपना पल्ला झाड़ लिया। पुलिस का कहना है कि जब कोई कुछ बताने और शिकायत करने को तैयार नहीं है तो पुलिस कुछ नहीं कर सकती है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।