ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारबिहार में सम्राट अशोक के 2300 साल पुराने शिलालेख को बना दिया मजार, बीजेपी बोली- बर्दाश्त नहीं करेंगे

बिहार में सम्राट अशोक के 2300 साल पुराने शिलालेख को बना दिया मजार, बीजेपी बोली- बर्दाश्त नहीं करेंगे

विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने सासाराम के चंदन पहाड़ी पर स्थित सम्राट अशोक के शिलालेख पर कब्जा कर मजार बनाने के खिलाफ एक अक्टूबर को जिले में महाधरना देने का ऐलान किया है।

बिहार में सम्राट अशोक के 2300 साल पुराने शिलालेख को बना दिया मजार, बीजेपी बोली- बर्दाश्त नहीं करेंगे
Malay Ojhaहिन्दुस्तान,पटनाWed, 28 Sep 2022 07:50 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने सासाराम के चंदन पहाड़ी पर स्थित सम्राट अशोक के शिलालेख पर कब्जा कर मजार बनाने के खिलाफ एक अक्टूबर को जिले में महाधरना देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि वे पार्टी के नेतृत्व में स्थानीय नेताओं के साथ विराट प्रदर्शन करेंगे और सरकार से मांग करेंगे कि जल्द-से-जल्द शिलालेखों को मुक्त कराया जाये, नहीं तो अनिश्चितकालीन प्रदर्शन होगा। 

सम्राट चौधरी ने दावा किया कि 2300 साल से शिलालेख थे और अब शिलालेखों पर कब्जाकर तालाबंदी कर दी गई है, जिसे हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि पुरातत्व विभाग ने सरकार से कई बार पहल तो की, लेकिन स्मारकों पर तालाबंदी करवा दी गई। पुरातत्व विभाग ने तात्कालीन डीएम अनुपम कुमार को रिपोर्ट करने की पहल की, लेकिन राज्य सरकार ने इसपर मिट्टी डालने का काम किया। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें