ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहारऑनलाइन गेम खेलने को लिया 20 लाख का कर्ज, हारने पर रचा किडनैपिंग का नाटक; ऐसे खुली पोल

ऑनलाइन गेम खेलने को लिया 20 लाख का कर्ज, हारने पर रचा किडनैपिंग का नाटक; ऐसे खुली पोल

पटना के रुपसपुर के रहने वाले अमित को ऑनलाइन गेमिंग ऐप पर जुए की लत लग गई। उसने 20 लाख का कर्ज लेकर जुआ खेला और हार गया। फिर कर्जदारों से बचने के लिए खुद के अपहरण की झूठी कहानी रच दी।

ऑनलाइन गेम खेलने को लिया 20 लाख का कर्ज, हारने पर रचा किडनैपिंग का नाटक; ऐसे खुली पोल
Jayesh Jetawatहिन्दुस्तान,पटनाWed, 31 Jul 2024 07:49 AM
ऐप पर पढ़ें

बिहार के पटना में एक शख्स ने ऑनलाइन गेम खेलने के लिए 20 लाख रुपये का कर्ज ले लिया। जब गेम में वह रुपये हार गया तो कर्ज न चुकाने की हालत में उसने खुद की किडनैपिंग का नाटक रच दिया। मामला जिले के रूपसपुर का है। यहां रहन वाले अमित रंजन ने अपने जानने वालों से 20 लाख रुपये उधार लिए। यह रकम वह ऑनलाइन जुआ वाले गेम में हार गया। जब कर्ज देने वालों ने तकादा शुरू किया तो उसने खुद ही अपहरण की साजिश रच दी। पुलिस जांच तेज होने पर शख्स ने सोमवार को थाने में फोन कर खुद के सकुशल घर लौट आने की सूचना दी। पुलिस ने उससे जब सख्ती से पूछताछ की तब जाकर सच्चाई सामने आई। अपहरण की झूठी कहानी गढ़ने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

रूपसपुर थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि अमित ने अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी थी। लिहाजा पुलिस ने गुमराह करने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया है। अमित मूलरूप से शेखपुरा जिले के बरबीघा का रहना वाला है। वह फिलहाल अपने परिवार के साथ रूपसपुर के लवकुश नगर में रहता है। वह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम करता है। अमित ऑनलाइन गेम में जुआ खेलता था। जुआ में अपने पास मौजूद रुपये हार जाने के बाद उसने करीब 20 लाख रुपये कर्ज लिए थे। कर्ज के रुपये भी वह जुए में हार गया। 

इसके बाद कर्ज देने वाले अमित पर रुपये वापस देने के लिए दबाव बनाने लगे। रुपये ना लौटाने पड़ें और कर्ज देने वालों पर दबाव बनाने के लिए, अमित ने खुद ही अपहरण की साजिश रची। 25 जुलाई को वह ट्रेन से खगड़िया जाने के लिए निकला था। एएसपी दीक्षा ने बताया कि रात को उसने पत्नी को व्हाट्सएप भेजकर बताया कि सिमरी बख्तियारपुर में उसका अपहरण कर लिया गया है। अपहरणकर्ता उससे 20 लाख रुपये मांग रहे हैं। अमित की पत्नी ने पति के अपहरण की शिकायत पुलिस में की। कर्ज देने वालों पर अपहरण की आशंका जताई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की एक टीम को बख्तियारपुर भेजा गया। लेकिन अमित को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली। अमित ने सोमवार को थाने में फोन कर बताया कि वह सकुशल घर लौट आया है। फिर उससे पूछताछ में सच्चाई सामने आई।