बहनोई ने प्रॉपर्टी के लालच में साले को मौत के घाट उतारा, रेलवे स्टेशन बुलाकर हत्या की
नागेंद्र कुमार बीते 20 जून से लापता था। उसके बहनोई अखिलेश कुमार ने हत्या कर उसके शव को गाड़ दिया था, फिर सूरत भाग गया। करीब सवा महीने बाद जब वह वापस लौटा तो उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
बिहार के जहानाबाद जिले से संपत्ति के लालच में रिश्ते को तार-तार करने वाली खबर सामने आई है। प्रॉपर्टी के लिए बहनोई ने अपराधियों के साथ मिलकर अपने साले को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद उसके शव को पइन में गाड़ दिया गया। आरोपी अखिलेश कुमार की निशानदेही पर पुलिस ने सोमवार को सड़ा गला शव बरामद किया। मृतक नागेंद्र कुमार मानिकपुर थाना क्षेत्र के मंझियामा टोला मंगर बिगहा का रहने वाला था। वह अपने ससुराल पिजौंरा से 20 जून से गायब था। इस संबंध में भेलावर थाना में मामला दर्ज कराया गया था।
मृतक के रिश्तेदार निरंजन कुमार ने बताया कि नागेंद्र के बहनोई अखिलेश कुमार ने सूरत जाने के नाम पर 20 जून को जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर उसे बुलाया था। इसके बाद से नागेंद्र लापता था। घटना को अंजाम देने के बाद बचने के लिए अखिलेश सूरत चला गया था। नागेंद्र के बारे में परिजन ने जब उसके बहनोई से पूछा तो वह टालमटोल जवाब देता रहा। वह कहता कि नागेंद्र जहानाबाद में ही होगा। इस पर परिजन को शक हुआ कि नागेंद्र के साथ साथ किसी तरह की अनहोनी हुई है और उसमें बहनोई का हाथ है।
सोमवार को नागेंद्र के परिवार वालों को पता चला कि अखिलेश कुमार नदौल स्टेशन पर आया हुआ है। सूचना मिलने पर परिजन नदौल से पकड़कर लाए और पुलिस को सौंप दिया। बाद में पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात स्वीकार ली। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने जहर पइन से नागेंद्र का सड़ा गला शव बरामद किया।
इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक सह काको थानाध्यक्ष संगीता ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। भेलावर थाना क्षेत्र का एक महीने पहले का मामला है। उन्होंने बताया कि इस घटना में कितने लोग शामिल है, इसका पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है। जल्द पूरे मामला का खुलासा कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।