Hindi Newsबिहार न्यूज़Makes a nude video by luring one into love makes it viral and blackmails the one who committed a dozen crimes arrested

प्यार में फंसाकर बनाता न्यूड वीडियो, वायरल करके करता ब्लैकमेल, दर्जनभर वारदातों को अंजाम देने वाला धराया

बिहार के कटिहार में साइबर सेल ने एक अपराधी को पकड़ा। उसने दर्जन भर से अधिक लड़कियों की जिन्दगी बर्बाद की है। आरोपी प्यार का झांसा देकर लडकियों की न्यूड वीडियो-फोटो बनाता और वायरल कर देता था।

प्यार में फंसाकर बनाता न्यूड वीडियो, वायरल करके करता ब्लैकमेल, दर्जनभर वारदातों को अंजाम देने वाला धराया
Ratan Gupta हिन्दुस्तान, कटिहारWed, 31 July 2024 11:52 AM
हमें फॉलो करें

प्रेम के जाल में फंसा कर न्यूड वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में साइबर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बारसोई थाना क्षेत्र के मौलानापुर निवासी नदीम सरबर के रूप में हुई है। आरोपी को मेडिकल जांच कराने के बाद पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। साइबर थानाध्यक्ष सह यातायात डीएसपी सद्दाम हुसैन ने बताया कि एक लड़की से शिकायत मिली थी कि बारसोई के युवक ने उन्हें प्रेमजाल में फंसाया और फिर न्यूड वीडियो और फोटो बनाकर वायरल कर दिया। इस मामले में पहले साइबर थाना में केस दर्ज किया गया। यह घटना बिहार के कटिहार की है। 

पुलिस जांच में पाया गया कि बारसोई थाना क्षेत्र के मौलानापुर निवासी नदीम सरबर अब तक करीब एक दर्जन से अधिक लड़कियों के साथ इस प्रकार की घटना को अंजाम दे चुका है। आरोपी पहले लड़की को तरह-तरह का प्रलोभन देता था। इसके बाद लड़की को प्रेम का जाल में फंसा कर शादी करने की बात करता था। लड़की से विडियो कॉल से बातचीत करते समय वीडियो और फोटो को सेव कर लेता था। इसके बाद विभिन्न तरीके से उसका न्यूड विडियो बनाकर उसे वायरल कर देता था। शिकायत की पुष्टि होने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। छानबीन जारी है।

मनोचिकत्सक डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि जिस परिवार के बच्ची सोशल मीडिया के माध्यम से प्यार करने के बाद लड़कों तक पहुंचने के लिए घर से भाग रही है। उस परिवार के जिम्मेदार लोगों को केवल बच्चों को नहीं बल्कि खुद को सोशल मीडिया से दूर रहना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बच्चों को केवल किताबी ज्ञान ही नहीं बल्कि खेल और संगीत जैसे शिक्षा से भी जोड़कर उनके दैनिक जीवन को पढ़ाई के अलावा व्यस्त रखना होगा। उन्होंने कहा कि प्रेम जाल में फंसे किशोरी और युवती घर से भागने के पहले ही साइन देते रहते हैं। परिवार के लोगों में जिम्मेदार लोगों को अपनी जिम्मेदारी को निभाने की जरूरत है। । इसके लिए माता-पिता के अलावा अन्य जिम्मेदार लोगों को जागरूक होना पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें