ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारमकर संक्राति:तो इसलिए लालू के परिवार में नहीं होगा चूड़ा-दही भोज

मकर संक्राति:तो इसलिए लालू के परिवार में नहीं होगा चूड़ा-दही भोज

चारा घोटाले के एक मामले में सजा पाने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पटना स्थित आवास पर मकर संक्रांति के मौके पर इस वर्ष कोई आयोजन नहीं होगा। मकर संक्रांति के अवसर पर...

मकर संक्राति:तो इसलिए लालू के परिवार में नहीं होगा चूड़ा-दही भोज
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 11 Jan 2018 09:29 AM
ऐप पर पढ़ें

चारा घोटाले के एक मामले में सजा पाने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पटना स्थित आवास पर मकर संक्रांति के मौके पर इस वर्ष कोई आयोजन नहीं होगा।

मकर संक्रांति के अवसर पर प्रत्येक वर्ष राजद अध्यक्ष की ओर से 14 और 15 जनवरी को दो दिन धूम-धाम से उनके 10 सकुर्लर रोड स्थित सरकारी आवास पर चूड़ा-दही-तिलकुट का भोज दिया जाता रहा है। पहले दिन सभी लोगो को बुलाया जाता रहा है जबकि दूसरे दिन सिर्फ अल्पसंख्यक समाज के लोगों के लिए ही चूड़ा-दही भोज होता था।

Bihar: जेल जाने के बाद लालू के घर पर सुरक्षा में अब सिर्फ हाउस गार्ड

इस बार मकर संक्रांति नहीं मनाये जाने के दो प्रमुख कारण बताये जा रहे है जिनमें एक राजद अध्यक्ष को जेल की सजा सुनाया जाना और दूसरा उनकी बड़ी बहन गंगोत्री देवी का निधन है। इसी को देखते हुए राजद कार्यकतार्ओं ने भी मकर संक्रांति नहीं मनाने का फैसला लिया है।

चारा घोटाला: CBI कोर्ट में पेश हुए लालू, 24 जनवरी को आएगा फैसला

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें