Hindi Newsबिहार न्यूज़Major train accident averted in Bihar Bihar Sampark Kranti Express going to Delhi got divided into two parts

बिहार में टला बड़ा रेल हादसा, दो हिस्सों में बंट गई दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

बिहार के समस्तीपुर में बड़ा रेल हादसा होते-होते बचा। दरभंगा से दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के दो डिब्बे इंजन सहित आगे निकल गए। ट्रेन की बाकी बोगियां पीछे ही छूट गई।

Ratan Gupta हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 29 July 2024 08:39 AM
हमें फॉलो करें

बिहार के समस्तीपुर में बड़ा रेल हादसा होते होते बच गया। दरभंगा से दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पूसा और कर्पूरीग्राम स्टेशन के बीच दो भाग में बंट गयी। ट्रेन का इंजन दो बोगी को लेकर आगे बढ़ गया जबकि बाकी डिब्बे पीछे रह गए। यह घटना कर्पूरीग्राम और पूसा स्टेशन के बीच रेपुरा गुमटी के समीप हुई है। गाडी में मौजूद यात्रियों ने बताया कि कपलिग खुलने और दो बोगी के इंजन सहित अलग होने से जोर का झटका लगा। इससे सभी लोग घबरा गए। हालांकि गनीमत है कि अब तक किसी भी तरह का नुकसान होने की खबर सामने नहीं आई है। करीब एक सौ मीटर आगे बढ़ने पर चालक ने इंजन को रोका। उसके बाद किसी तरह इंजन को पीछे लेकर पुनः अन्य बोगी को जोड़ कर धीमी गति से ट्रेन को पूसा स्टेशन लाया गया।

हादसे की सूचना मिलने पर रेलवे की टीम मौके पर पहुंची और ट्रेन के कपलिंग जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल 12.45 तक ट्रेन पूसा स्टेशन पर ही खड़ी थी। रेलवे के कई तकनीकी अधिकारी पूसा स्टेशन पर मौजूद थे, लेकिन हादसे के बारे में कुछ बताने से परहेज कर रहे थे। तमाम मीडिया के लोग रेलवे के अधिकारियों से बात करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अधिकारी लोग ज्यादा कुछ बताने से परहेज कर रहे थे। उन्होंने केवल इतना बताया कि जांच की जा रही है और जांच होने के बाद ही बताया जा सकता है कि आखिर इस घटना के पीछे क्या वजह थी। ट्रेन में सवार यात्री बड़ा हादसा टलने पर भगवान का शुक्रिया अदा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि दो बोगी समेत इंजन के अलग होने से ट्रेन में तेजी से झटका  लगा। जोर के झटके से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि अभी तक की जानकारी के अनुसार कोई भी यात्री जख्मी नहीं हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें