विष्णुपद और महाबोधि मंदिर के साथ मां मंगला गौरी कॉरिडोर भी बने, मंत्री प्रेम कुमार ने कर दी मांग
बिहार की नीतीश सरकार में सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने केंद्र सरकार द्वारा गया के विष्णुपद और बोधगया के महाबोधि मंदिर में कॉरिडोर निर्माण की घोषणा के लिए मोदी सरकार का आभार जताया।
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले दिनों बजट 2024 में गया के प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर और बोधगया के महाबोधि मंदिर में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर कॉरिडोर बनाने का ऐलान किया। अब नीतीश सरकार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कोटे से मंत्री प्रेम कुमार ने मांग की है कि मां मंगला गौरी मंदिर में भी कॉरिडोर बनाया जाना चाहिए। बता दें कि गया में स्थित मां मंगला गौरी का मंदिर 52 शक्तिपीठों में से एक है। यहां नवरात्र के दौरान लाखों की संख्या श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं।
विष्णुपद और महाबोधि मंदिरों में कॉरिडोर बनाए जाने की घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के द्वारा शनिवार को गया में आभार जनसभा का आयोजन किया गया। इसमें बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए। इस दौरान बिहार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि विष्णुपद मंदिर एवं महाबोधि मंदिर कॉरिडोर बनने से देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होगा। इसी तरह मां मंगला गौरी मंदिर कॉरिडोर का भी निर्माण होना चाहिए।
पीएम मोदी का बिहार पर खास फोकस, केंद्रीय मंत्री बोले- उद्योगों का जाल बिछेगा
मंत्री ने कहा कि लंबे समय से कॉरिडोर निर्माण की मांग गया और मगध क्षेत्र के लोग कर रहे थे। विष्णुपद मंदिर में दर्शन करने और फल्गु नदी के तट पर पिंडदान करने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं। वहीं, बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर के भ्रमण के लिए भी देश-विदेश से लाखों की संख्या में सैलानी आते हैं। ऐसे में बजट के दौरान विष्णुपद मंदिर एवं महाबोधि मंदिर कॉरिडोर निर्माण की घोषणा की गई है, इससे लोगों में काफी खुशी है। इसके बनने से श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा होगा, साथ ही लोगों को रोजगार भी मिलेगा।