साल-2021 के पहले दिन पटना के महावीर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। मंदिर में सुबह से ही दर्शन करने के लिए लम्बी कतारें दिखाई दे रही हैं। महावीर मंदिर प्रबंधन समिति के मुताबिक शनिवार और मंगलवार के मुकाबले करीब दो गुने से तीन गुने लोग मंदिर पहुंचे हैं। सुबह पांच बजे से भगवान के दर्शन का सिलसिला चल रहा है।
हर बार की तरह इस बार भी नैवेद्यम लड्डू की व्यवस्था की गई है। इस वर्ष आठ हजार किलो नैवेद्यम की व्यवस्था की गई है। महावीर मंदिर का पट सुबह 5 बजे खोल दिया गया था। पट खुलने से पहले सिंदूर लेपन और आरती की गई। रात 11 बजे तक मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए खुले रहेंगे। इसके अलावा प्रदेश के कई अन्य मंदिरों जैसे काली मंदिर दरभंगा हाऊस, सिद्धेश्वरी काली मंदिर बांसघाट, महावीर मंदिर राजवंशीनगर, बोरिंग रोड चौराहा शिव मंदिर, पंचशिव मंदिर कंकड़बाग, पंच मंदिर सर्पेटाइल रोड, पंचमुखी हनुमान मंदिर बोरिंग कैनाल रोड में नए साल के पहले दिन श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी है।
Bihar: Patna's Mahaveer temple sees a large number of devotees on the first day of the year 2021 pic.twitter.com/rEtdYQtE2j
— ANI (@ANI) January 1, 2021
पटना साहिब में कीर्तन दरबार
उधर, नए साल के पहले दिन तख्तश्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में विशेष कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया है।