ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारबिहार में लॉकडाउन पर नहीं हुआ कोई फैसला, सरकार बोली- फेक लेटर हो रहा वायरल

बिहार में लॉकडाउन पर नहीं हुआ कोई फैसला, सरकार बोली- फेक लेटर हो रहा वायरल

बिहार में लॉकडाउन की खबरों को लेकर सूचना एवं जन संपर्क विभाग ने स्पष्टीकरण जारी किया है। विभाग के मुताबिक, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन के संबंध में 29 जुलाई का एक पत्र वायरल हो रहा है, जो फेक है। बिहार...

बिहार में लॉकडाउन पर नहीं हुआ कोई फैसला, सरकार बोली- फेक लेटर हो रहा वायरल
हिन्दुस्तान,पटनाWed, 29 Jul 2020 06:27 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार में लॉकडाउन की खबरों को लेकर सूचना एवं जन संपर्क विभाग ने स्पष्टीकरण जारी किया है। विभाग के मुताबिक, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन के संबंध में 29 जुलाई का एक पत्र वायरल हो रहा है, जो फेक है। बिहार सरकार और गृह मंत्रालय की तरफ से ऐसा कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है।

वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई का कहना है कि बिहार में लॉकडाउन के संबंध में आज शाम को बैठक है। इसी में निर्णय लिया जाएगा कि लॉकडाउन बढ़ाना है या नहीं।

बिहार में कोरोना के 46 हजार मामले

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते कुछ दिनों से रोज रिकॉर्ड नए मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार की बात करें तो राज्य में 2328 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। इनमें 28 जुलाई को 1528 और 27 जुलाईं व इसके पूर्व 800 नए संक्रमित शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45,919 हो गई है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें