पुलिस रडार पर हैं वैशाली और पटना के दो बड़े शराब तस्कर, वाटसएप से होती थी डीलिंग, पेटीएम से लेते थे पेमेंट

पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पुनाईचक स्थित लॉज से शराब के साथ गिरफ्तार डिलीवरी ब्वॉय दिनेश कुमार ने पूछताछ में कई राज उगले हैं। पुलिस को बताया कि वह पिछले एक साल से शराब की होम डिलीवरी कर रहा...

offline
पुलिस रडार पर हैं वैशाली और पटना के दो बड़े शराब तस्कर, वाटसएप से होती थी डीलिंग, पेटीएम से लेते थे पेमेंट
Sneha Baluni मुख्य संवाददाता , पटना
Sat, 4 Dec 2021 10:00 AM

पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पुनाईचक स्थित लॉज से शराब के साथ गिरफ्तार डिलीवरी ब्वॉय दिनेश कुमार ने पूछताछ में कई राज उगले हैं। पुलिस को बताया कि वह पिछले एक साल से शराब की होम डिलीवरी कर रहा था। उसके गिरोह में वैशाली और पटना का बड़ा शराब तस्कर शामिल रहा है। दोनों अब पटना पुलिस की रडार पर हैं। 

आरोपित ने पूछताछ में बताया है कि वह बाइक या छोटी गाड़ी से शराब लेकर पटना आता था और ग्राहकों के ठिकाने पर शराब की डिलिवरी करता था। उसके फुफेरे भाई सुजीत को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के पास से बरामद मोबाइल जब्त कर लिया गया है, जिसमें व्हाट्सएप पर की गई चैटिंग डिलीट कर दी गई है। 

पुलिस मोबाइल में रहे मैसेज को रिकवर कराने के लिए साइबर सेल की मदद ले रही है। दिनेश व उसका भाई पेटीएम के जरिए हर दिन आठ से दस हजार रुपये का ट्रांजेक्शन कर रहे थे। शराब डिलीवरी के पूर्व ग्राहक से पेटीएम में पूरी रकम मंगाते थे।

पहले नाम बताया गलत, व्हाट्सएप पर करते थे डीलिंग

पुलिस की पूछताछ में उसने पहले अपना नाम और पता गलत बताया, लेकिन कुछ घंटे बाद उसके परिजन थाने पहुंच गए। इससे दोनों का असली नाम भी उजागर हो गया। पूछताछ में पता चला कि ये लोग वैशाली से बाइक या अन्य छोटे वाहन पर शराब लेकर आते थे, जिसे लॉज के कमरे में स्टोर करते थे। शराब पहुंचाने के लिए यह व्हाट्सएप पर कॉल कर बातचीत करते थे। इनके मोबाइल में कई नंबर मिले है, जिनका नाम कोड में लिखा गया था। कुछ नंबर वैशाली के भी हैं। पुलिस को संदेह है कि इसका तीसरा साथी वैशाली में है।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

बिहार की अगली ख़बर पढ़ें
Bihar Latest News Liquor Smugglers Delivery Boy Whatsapp News
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें