Liquor mafia killed police sub inspector hit him from car home guard jawan also injured in attack बिहार पुलिस के दारोगा की कार से कुचलकर हत्या, शराब माफिया के हमले में होमगार्ड जवान भी घायल, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLiquor mafia killed police sub inspector hit him from car home guard jawan also injured in attack

बिहार पुलिस के दारोगा की कार से कुचलकर हत्या, शराब माफिया के हमले में होमगार्ड जवान भी घायल

बेगूसराय जिले के नावकोठी में शराब तस्करी की सूचना पर चेकिंग कर रहे बिहार पुलिस के एक दारोगा की कार से कुचलकर हत्या कर दी गई। ड्राइवर ने पुलिस को देखकर गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी थी।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, बेगूसरायWed, 20 Dec 2023 09:11 AM
share Share
Follow Us on
बिहार पुलिस के दारोगा की कार से कुचलकर हत्या, शराब माफिया के हमले में होमगार्ड जवान भी घायल

Bihar Police SI Murder: बिहार के बेगूसराय जिले में शराब माफिया का आतंक देखने को मिला है। अवैध शराब लेकर जा रहे तस्करों ने बिहार पुलिस के एक दारोगा को कार से कुचलकर मार डाला। इस हमले में होमगार्ड का एक जवान भी घायल हुआ है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह घटना मंगलवार रात नावकोठी थाना इलाके में हुई। नावकोठी में एसआई पद पर तैनात खमास चौधरी की मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक नावकोठी थाना पुलिस को एक कार से शराब की बड़ी खेप ले जाए जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद दारोगा खमास चौधरी मंगलवार रात पुलिस टीम के साथ छतौना पुल पर पहुंचे और आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। रात करीब 11.30 बजे एक ऑल्टो कार वहां से गुजरी। दारोगा ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की। मगर ड्राइवर ने पुलिस को देखते ही कार की स्पीड बढ़ा दी। इसी दौरान ड्राइवर ने मौके पर खड़े खमास चौधरी को टक्कर मार दी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं, इस घटना में होमगार्ड जवान बालेश्वर यादव भी घायल हुए हैं, उन्हें बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। वहां खड़े अन्य पुलिसकर्मियों ने इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने तुरंत बड़े स्तर पर छापेमारी अभियान चलाया और रात में ही ड्राइवर को कार के साथ हिरासत में ले लिया। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

घायल जवान ने मीडिया से बताया कि शराब से लदी एक कार तेज स्पीड में आई और दारोगा को टक्कर मार दी। दूसरे जिले की तरफ से आ रही कार को दारोगा ने रोकने का प्रयास किया था। ड्राइवर ने कार की स्पीड कम की तो दारोगा चेकिंग के लिए उसके पास गए। अचानक ड्राइवर ने स्पीड तेज करके दारोगा को ठोकर मार दी। 

बता दें कि बिहार में आए दिन शराब और बालू माफिया पुलिस पर जानलेवा हमले करते हैं। पिछले महीने जमुई जिले में बालू माफिया ने ट्रैक्टर से कुचलकर दारोगा प्रभात रंजन की हत्या कर दी थी। उस वक्त पुलिस टीम बालू से लदे ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास कर रही थी। मगर ड्राइवर ने स्पीड बढ़ाकर दारोगा को टक्कर मार दी।