liquor ban in bihar Suspicious death of 3 including principal in Vaishali villagers said poisonous liquor took life Bihar news: वैशाली में प्रिंसिपल समेत 3 की संदिग्ध मौत, परिजन बोले- शराब ने ली जान, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़liquor ban in bihar Suspicious death of 3 including principal in Vaishali villagers said poisonous liquor took life

Bihar news: वैशाली में प्रिंसिपल समेत 3 की संदिग्ध मौत, परिजन बोले- शराब ने ली जान

वैशाली जिले के महनार अनुमंडल में तीन अलग-अलग जगहों पर संदिग्ध स्थिति में प्राईवेट स्कूल के प्रिंसिपल समेत तीन लोगों की मौत हो गई। ग्रामीण सूत्र एक ओर जहां शराब पीने के मौत का कारण बता रहे हैं।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, वैशालीFri, 2 Dec 2022 10:46 PM
share Share
Follow Us on
Bihar news: वैशाली में प्रिंसिपल समेत 3 की संदिग्ध मौत, परिजन बोले- शराब ने ली जान

वैशाली जिले के महनार अनुमंडल में तीन अलग-अलग जगहों पर संदिग्ध स्थिति में प्राईवेट स्कूल के प्रिंसिपल समेत तीन लोगों की मौत हो गई। ग्रामीण सूत्र एक ओर जहां शराब पीने के मौत का कारण बता रहे हैं। वहीं स्थानीय प्रशासन ने गंभीर बीमारी के कारण मौत का कारण बताया है।

शुक्रवार को 12 घंटे के अंदर संदिग्ध हाल में तीसरे व्यक्ति की भी मौत से पहले सुबह-सुबह इसाकपुर और देशराजपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत संदिग्ध स्थिति में हुई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए देर शाम डीएम और एसपी महनार का दौरा करने पहुंचे। दोनों पदाधिकारियों ने मृतक के परिजनों से मिलकर जानकारी ली।

पहली घटना महनार थाने के इसाकपुर गांव की है, जहां डीपीएस के प्रिंसिपल जयप्रधान की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। बताया जाता है कि गुरुवार की रात एक पार्टी में उसने शराब पी थी। लगभग तीन बजे भोर में तबीयत ज्यादा खराब हो गई। सहकर्मियों ने सीएचसी में भर्ती कराया जहां से रेफर के बाद सदर अस्पताल पहुंचते ही उनकी मौत हो गई। 

वहीं देशराजपुर गांव में रामप्रवेश पासवान के पुत्र राहुल कुमार और लावापुर गांव के 25 वर्षीय अनिल दास की अचानक तबीयत खराब हुई। महनार अस्पताल सदर अस्पताल रेफर किया गया जहां दोनों की मौत हो गई। बताया जाता है कि शराब पीने के बाद अनिल दास की तबीयत खराब हुई थी। हालांकि प्रशासनिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की गयी है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मिलेगी सही जानकारी
महनार के एसडीपीओ एसके पंजियार तथा थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने डीपीएस स्कूल तथा देशराजपुर जाकर दोनों घटनाओं की जानकारी ली और परिजनों का बयान लिया। पुलिस ने शराब पीने से दोनों की मौत से पूरी तरह इंकार किया है और दोनों की मौत का कारण गंभीर बीमारी बताया है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।