OBC आरक्षण पर डाका डालने वाली कांग्रेस के गोद में जाकर बैठ गए लालू यादव, अमित शाह का आरोप
Bihar Lok Sabha Elections 2024: उजियारपुर में चुनावी सभा के दौरान अमित शाह ने कांग्रेस और राजद पर हमला बोला। शाह ने कहा कि ओबीसी आरक्षण पर डाका डालने वाली कांग्रेस की गोद में जाकर लालू बैठ गए हैं।

Bihar Lok Sabha Elections 2024: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस को पिछड़ा विरोधी बताते हुए कहा कि वह पिछड़ों के आरक्षण में हकमारी कर रही है। कांग्रेस ने पहले पिछड़ों के आरक्षण में रोड़ा अटकाया और रिपोर्ट को लंबे समय तक लटकाये रखा। अब उसके हिस्से के आरक्षण का कोटा काटकर मुस्लिमों को दे रही है। वहीं, राजद पर हमला करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि लालू प्रसाद पिछड़ा विरोधी कांग्रेस की गोद में बैठकर खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास पीएम पद के लिए न कोई नेता है और न प्रत्याशी। गठबंधन के नेता एक-एक साल के लिए पीएम बनना चाहते हैं। ऐसे में देश कैसे चलेगा? सोमवार को उजियारपुर संसदीय क्षेत्र के नरघोघी में एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी नित्यानंद राय के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में शाह ने कहा कि पूरे देश में पीएम पद के लिए लोगों की एक ही पसंद नरेन्द्र मोदी हैं। भाषण की शुरुआत में कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए उन्होंने कहा कि वंचितों, दलितों व पिछडों के मसीहा कर्पूरी ठाकुर को प्रधानमंत्री मोदी ने भारत रत्न दिया। कर्पूरी जी मैथिली को सिर्फ सम्मान देने की मांग करते थे, लेकिन अटल बिहार वाजपेयी ने मैथिली को आठवी अनुसूची में शामिल किया।
कांग्रेस ने मंडल कमीशन की रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया
अमित शाह ने कहा कि पिछड़ों के लिए बनाये गये काका कालेकर आयोग की रिपोर्ट को कांग्रेस ने नहीं माना। वहीं, मंडल कमीशन की रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। जबकि पिछड़ा आयोग को मोदी ने संवैधानिक दर्जा दिया। उन्होंने कांग्रेस शासित कर्नाटक में मुस्लिम समुदाय को पिछड़ा समाज में शामिल कर आरक्षण देने को पिछड़े समाज की हकमारी बतायी। शाह ने कहा कि लालू को पिछड़ों की हकमारी पर हिसाब देना होगा। कनार्टक में भाजपा की सरकार बनने पर मुस्लिमों का आरक्षण समाप्त कर दिया जाएगा।
भ्रष्टाचार पर विरोधियों को घेरा
केन्द्रीय गृह मंत्री ने भ्रष्टाचार पर कार्रवाई कर रही ईडी व सीबीआई पर उंगली उठाने के लिए विपक्ष पर करारा हमला किया। उन्होंने कहा कि झारखंड में मंत्री के यहां से 30 करोड़ कैश मिले हैं। ममता के मंत्री के घर से भी करोड़ों मिले। कांग्रेस के एक सांसद के घर से 350 करोड़ मिले।
नित्यानंद को बड़ा पद देकर बड़ा नेता बनाएंगे
शाह ने जनसभा में भाजपा प्रत्याशी नित्यानंद राय की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि नित्यानंद राय उनके जिगरी दोस्त हैं। पिछली बार यहां की जनता ने उनके कहने पर जिताया तो केन्द्र में मंत्री बनाया। इस बार भी आप उन्हें विजयी बनायें। वे उन्हें बड़ा पद देकर बड़ा नेता बनाएंगे। उन्होंने कहा कि नित्यानंद ने कोरोना काल में देश की सेवा की। सुबह से शाम तक वे लोगों की सेवा में लगे रहते थे। प्रधानमंत्री ने टीकाकरण के काम की जिम्मेदारी इन्हीं को दी थी। उन्होंने कहा कि टीके का विरोध करने वाले राहुल व प्रियंका ने बाद में रात में टीका लगवाया। गृह मंत्री ने उजियारपुर संसदीय क्षेत्र में हुए विकास के काम को भी गिनाया।
राम मंदिर पर कांग्रेस व लालू को घेरा
अमित शाह ने राम मंदिर मुद्दे पर कांग्रेस व लालू प्रसाद की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने आडवाणी जी को समस्तीपुर में गिरफ्तार कराया था लेकिन पीएम बनने पर मोदी जी ने न केवल मुकदमा जीता बल्कि भूमि पूजन के बाद मंदिर भी बनवाया। कांग्रेस व राजद के नेता मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में निमंत्रण भेजने के बाद भी नहीं गए। पीएम मोदी ने कश्मीर में धारा 370 समाप्त कर आतंकवाद को समाप्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कुशवाहा समाज को हमेशा सम्मान दिया है। उपेन्द्र कुशवाहा इसके उदाहरण हैं।




