माता रानी के दरबार में लालू ने भी लगाई हाजिरी, बेटियों संग उतारी आरती; तेज प्रताप भी साथ दिखे
दुर्गा महाष्टमी के दिन आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और साथ में उनकी दो बेटियां रोहिणी आचार्या और हेमा यादव ने पूजा अर्चना की। वन मंत्री तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी दी।

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने रविवार की देर शाम राजधानी पटना के देशरत्न मार्ग के समीप श्री बांके बिहारी दुर्गा पूजा समिति में माता दुर्गा का दर्शन किया। उनके साथ उनकी दो पुत्रियां रोहिणी आचार्या एवं हेमा यादव भी थीं। इस दौरान लालू ने अपनी बेटियों के साथ माता रानी की आरती भी उतारी। यह जानकारी वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर दी। तेजप्रताप ने कई तस्वीरें भी शेयर की। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद व साथ में रोहिणी आचार्या व हेमा दीदी पंडाल में आयीं और माता रानी की आरती में शामिल होकर देवी का आशीर्वाद प्राप्त कीं।
बता दें कि शनिवार को भी महासप्तमी दिन भी लालू यादव ने दुर्गा पंडाल में माता के दर्शन के लिए पहुंचे थे। लालू के साथ आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी भी मौजूद थे। लालू यादव ने माता का दर्शन कर लोगों को दशहरा और महासप्तमी की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि वो प्रदेश की खुशहाली की कामना के लिए, बिहार के लोगों को सुख, समृद्धि के लिए माता दुर्गा की उपासना करने आए हैं।
सीएम नीतीश ने शीतला माता, पटनदेवी जाकर की पूजा-अर्चना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवरात्रि की महाअष्टमी के दिन अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर, पटना सिटी स्थित बड़ी पटनदेवी मंदिर एवं छोटी पटनदेवी मंदिर जाकर पूजा अर्चना कर राज्य की सुख, शांति, समृद्धि एवं प्रगति की कामना की। पुरोहितों ने मंत्रोचार के साथ मुख्यमंत्री को विधिवत पूजा करायी। मुख्यमंत्री ने मारूफगंज स्थित बड़ी देवी जी तथा श्री श्री दलहट्टा देवी जी जाकर मां भगवती दुर्गा की भी पूजा अर्चना की। सीएम नीतीश को मारूफगंज मारवाड़ी सेवा समिति द्वारा अंगवस्त्र, पाग एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।
