Hindi Newsबिहार न्यूज़Lalu yadav busy in making Grand Alliance Jan Vishwas Maharally successful flagged off campaign chariot

महागठबंध की जन विश्वास महारैली को सफल बनाने में जुटे लालू, प्रचार रथ को झंडी दिखाकर किया रवाना

लालू यादव ने जन विश्वास महारैली के प्रचार प्रसार को लेकर दो प्रचार रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया। दस सर्कुलर रोड स्थित आवास पर लालू ने दो अलग-अलग वाहनों पर बनाये गए प्रचार रथ को रवाना किया।

हिन्दुस्तान पटनाMon, 26 Feb 2024 09:41 PM
share Share
Follow Us on
महागठबंध की जन विश्वास महारैली को सफल बनाने में जुटे लालू, प्रचार रथ को झंडी दिखाकर किया रवाना

बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन की ओर 3 मार्च को ‘जन विश्वास महारैली’ का आयोजन होगा। महागठबंधन की ओर से दावा किया गया है कि इस महारैली में राज्यभर से करीब दस लाख लोग शामिल होंगे। इस महारैली में लालू प्रसाद, राहुल गांधी, दीपांकर भट्टाचार्य, सीताराम येचुरी व डी. राजा सहित इंडिया गठबंधन के अन्य शीर्ष नेता शामिल होंगे। इस बीच सोमवार को लालू यादव ने जन विश्वास महारैली के प्रचार प्रसार को लेकर दो प्रचार रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया। दस सर्कुलर रोड स्थित आवास पर सोमवार की शाम को लालू ने दो अलग-अलग वाहनों पर बनाये गए प्रचार रथ को रवाना किया।

इस मौके पर पूर्व सीएम राबड़ी देवी, सांसद मीसा भारती, एक प्रचार वाहन के साथ राजद नेता लल्लू गोप और दूसरे रथ के साथ पटना जिला राजद के अध्यक्ष दीनानाथ यादव, पार्टी के प्रदेश महासचिव बल्ली यादव, ई. अशोक यादव, पटना महानगर राजद अध्यक्ष महताब आलम, अफरोज आलम सहित अन्य नेता मौजूद थे।

तेजस्वी यादव ने बिहार के व्याकरण को बदल दिया : आरजेडी
राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो मनोज झा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार का व्याकरण बदल के रख दिया है। उन्होंने सोमवार को सोशल मीडिया के माध्यम से तेजस्वी यादव के जन विश्वास यात्रा को लेकर दावा किया और कहा कि बिहार के लोग जाति, धर्म, मंदिर- मस्जिद से ऊपर उठकर सोचने लगे हैं। जिसके बाद सियासी गलियारे में खलबली तेज हो गई है। उन्होंने कहा कि अबतक 22 जिलों की यात्रा तेजस्वी यादव ने की है। यात्रा के दौरान लोगों का स्वतः स्फूर्त सहयोग मिल रहा है। नौकरी मतलब तेजस्वी, भरोसा मतलब तेजस्वी है। बिहार में नौकरी और भरोसा का प्रतीक तेजस्वी यादव बन गए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें