ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारकुछ इस अंदाज में तेज प्रताप ने मनाई जन्माष्टमी-Video

कुछ इस अंदाज में तेज प्रताप ने मनाई जन्माष्टमी-Video

राजद के ‘श्रीकृष्ण’ तेज प्रताप यादव ने स्ट्रैंड रोड स्थित अपने आवास पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पूर्जा अर्चना के साथ कृष्णलीला भी आयोजित की गई। पूर्व...

तेज प्रताप यादव ने स्ट्रैंड रोड स्थित अपने आवास पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम आयोजित किया।
1/ 5तेज प्रताप यादव ने स्ट्रैंड रोड स्थित अपने आवास पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम आयोजित किया।
भगवान श्रीकृष्ण जन्म दिन को हर साल तेजप्रताप बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं। (फोटो- अभिषेक कुमार)
2/ 5भगवान श्रीकृष्ण जन्म दिन को हर साल तेजप्रताप बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं। (फोटो- अभिषेक कुमार)
तेज प्रताप श्रीकृष्ण के बड़े भक्त हैं। वह खुद को ‘श्रीकृष्ण’ और छोटे भाई नेता प्रतिपक्ष को ‘अर्जुन’ बताते हैं। (फोटो- अभिषेक कुमार)
3/ 5तेज प्रताप श्रीकृष्ण के बड़े भक्त हैं। वह खुद को ‘श्रीकृष्ण’ और छोटे भाई नेता प्रतिपक्ष को ‘अर्जुन’ बताते हैं। (फोटो- अभिषेक कुमार)
भगवान श्रीकृष्ण जन्म दिन को हर साल तेजप्रताप बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं। (फोटो- अभिषेक कुमार)
4/ 5भगवान श्रीकृष्ण जन्म दिन को हर साल तेजप्रताप बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं। (फोटो- अभिषेक कुमार)
कृष्णलीला का आयोजन मथुरा से आई ‘ब्रजरत्न’ बंदनाश्री की टीम ने किया। (फोटो- अभिषेक कुमार)
5/ 5कृष्णलीला का आयोजन मथुरा से आई ‘ब्रजरत्न’ बंदनाश्री की टीम ने किया। (फोटो- अभिषेक कुमार)
पटना हिन्दुस्तान टीमSun, 25 Aug 2019 02:33 AM
ऐप पर पढ़ें

राजद के ‘श्रीकृष्ण’ तेज प्रताप यादव ने स्ट्रैंड रोड स्थित अपने आवास पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पूर्जा अर्चना के साथ कृष्णलीला भी आयोजित की गई। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित कई विधायकों ने कार्यक्रम में भाग लिया। 

तेज प्रताप श्रीकृष्ण के बड़े भक्त हैं। वह खुद को ‘श्रीकृष्ण’ और छोटे भाई नेता प्रतिपक्ष को ‘अर्जुन’ बताते हैं। लिहाजा भगवान श्रीकृष्ण जन्म दिन को हर साल वह धूमधाम से मनाते हैं। इसी क्रम में उनके आवास पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित हुआ। कृष्णलीला का आयोजन मथुरा से आई ‘ब्रजरत्न’ बंदनाश्री की टीम ने किया। 

पूरे कार्यक्रम का आयोजन वृंदावनी फाउंडेशन ने आयोजित किया। तेज प्रताप इस फाउंडेशन के अध्यक्ष हैं। इसके अलावा प्रसिद्ध गायक छोटू बिहार ने ‘एक शाम राधा-माधव के नाम’ भजन कार्यक्रम भी आयोजित किया। 

भगवान का जन्म होते ही मध्य रात्रि में पूजा अर्चना की गई। उसके बाद आयोजित भोज में राजद विधायक अख्तरूल ईमान साहिन, देवमुनी यादव पंकज यादव, छात्र राजद के अध्यक्ष श्रृजन स्वराज और चन्द्र प्रकाश यादव आदि ने भाग लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें