पटना में नाबालिग का अपहरण, मोबाइल पर मैसेज भेज 20 लाख की फिरौती मांगी
मोहम्मद अजीम मध्यमवर्गीय परिवार से हैं और छोटा-मोटा काम करते हैं। लिहाजा छात्र के अगवा होने और फिरौती के रूप में 20 लाख रुपये मांगे जाने के मामले को पुलिस संदिग्ध मान रही है।
पटना सिटी के बहादुरपुर थाना क्षेत्र से 15 वर्षीय किशोर के अगवा होने का मामला सामने आया है। वह बीते पांच दिनों से लापता है। हालांकि पिता को इसका पता रविवार को फिरौती का मैसेज आने पर चला। बाद में उन्होंने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बेटे को बरामद करने की गुहार लगाई है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। तकनीकी अनुसंधान से किशोर का पता लगाया जा रहा है।
मूल रूप से पूर्णिया जिला के वायसी थाना क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद अजीम का 15 वर्षीय बेटा अली असगर बहादुरपुर थाना क्षेत्र के न्यू अजीमाबाद कॉलोनी में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहा है। छह महीने पहले वह पढ़ने के लिए पटना आया था। छात्र के फोन से पिता के मोबाइल पर रविवार को उसका अपहरण किए जाने संबंधी एक मैसेज आया। इससे पिता सकते में आ गए। उसकी रिहाई के लिए 20 लाख की फिरौती वाला मैसेज देख वे परेशान हो गए। पटना आए तो पता चला कि किशोर बीते पांच दिनों से अपने कमरे में नहीं है। बाद में इसकी शिकायत बहादुरपुर थाने में की।
टीम गठित कर की जा रही छापेमारी सिटी एसपी पूर्वी संदीप सिंह ने बताया कि किशोर के अगवा मामले में एएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है। उसके पिता के मोबाइल पर आए मैसेज व कॉल की भी जांच की जा रही है। आईटी सेल को अनुसंधान में शामिल किया गया है। बताया कि जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा।
पुलिस मान रही मामले को संदिग्ध, छानबीन जारी
मोहम्मद अजीम मध्यमवर्गीय परिवार से हैं और छोटा-मोटा काम करते हैं। लिहाजा छात्र के अगवा होने और फिरौती के रूप में 20 लाख रुपये मांगे जाने के मामले को पुलिस संदिग्ध मान रही है। वहीं बीते पांच दिनों से किशोर गायब है। यदि उसका अपहरण हुआ होता तो अपहरणकर्ताओं ने रुपये मांगने में इतनी देर क्यों लगाई? इससे भी संदेह पैदा हो रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
