Hindi Newsबिहार न्यूज़Kidnapped youth beaten to death and police accused of negligence so angry mob blocked the road and halted traffic

किडनैप युवक की पीटकर की हत्या,पुलिस पर लापरवाही का आरोप, गुस्साई भीड़ ने सड़क जाम कर आवागमन किया ठप्प

बिहार के समस्तीपुर में एक युवक का अपहरण कर बदमाशों ने जमकर मारा-पीटा। हत्या के बाद उसके शव को नदी में फेंक दिया। गांव वालों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क जामकर आवागमन ठप्प किया।

किडनैप युवक की पीटकर की हत्या,पुलिस पर लापरवाही का आरोप, गुस्साई भीड़ ने सड़क जाम कर आवागमन किया ठप्प
Ratan Gupta हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 30 July 2024 06:11 AM
हमें फॉलो करें

बिहार के समस्तीपुर में किडनैप किए गए युवक की हत्या के मामले में पुलिस की लापरवाही पर गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और रोड जाम करके आवागमन को ठप्प कर दिया। गांव वालों ने बताया कि युवक को बदमाशों ने किडनैप कर लिया था। इसके बाद उसके साथ मारपीटकर की और उसे मौत के घाट उतार दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने चकमेहसी थाना अंतर्गत पूसा से कल्याणपुर मुख्य पथ में मालीनगर नोनफर चौक के समीप सड़क जाम कर आवागमन ठप कर दिया। इस दौरान ग्रामीण पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए एसपी से मिलने की मांग की। 


ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह सात बजे ही सड़क जाम कर दिया था। लोगो का कहना था कि मामले की सूचना देने के बाद भी चकमेहसी पुलिस ने किसी तरह की कार्रवाई नहीं की। ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखा और जमकर हंगामा किया। जाम की सूचना मिलने पर चकमेहसी पुलिस मौके पर पहुंची तो गुस्साई भीड ने पुलिस को आड़े हाथ लेते हुए जमकर सुनाया। गुस्साए लोग लगातार मांग कर रहे थे कि उन्हें एसपी से मिलना है। इसलिए एसपी को बुलाया जाए। 

हालांकि थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति ने सभी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण उनकी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। बता दे कि मालीनगर पंचायत के वार्ड 11 निवासी गुलाब पंडित के 20 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार को बीते 28 जुलाई को घर से बुला अपहरण करने के बाद बेरहमी से पीट कर बदमाशों ने नदी में लाश फेक दी थी। युवक के लापता होने पिटाई करने के मामले में पिता ने थाने में सोमवार को आवेदन दिया था।सोमवार शाम ही युवक का शव बूढ़ी गंडक में गोराई घाट से बरामद हुआ था। जिसके बाद पोस्टमार्टम करा पुलिस ने शव देर रात परिजनों को सौप दिया था। और नियमों के तहत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। 

 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें