खान सर के कोचिंग सेंटर की कल हुई जांच, आज लटका मिला ताला, आखिर क्या है वजह?
पटना स्थित खान सर जीएस रिसर्च सेंटर पर आज ताला लटका मिला। इससे पहले कल ही खान सर के कोचिंग संस्थान की एसडीएम पटना के नेतृत्व में जांच हुई थी। कुछ कागज पूरे करने के लिए 2-3 दिन का वक्त मांगा गया था।
दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद से पटना में भी प्रशासन ने कोचिंग सेंटर की जांच की। जिसमें कई कोचिंग संस्थानों में खामियां पाई गईं। इसी दौरान बोरिंग रोड स्थित खान सर के कोचिंग सेंटर पर भी मंगलवार को एसडीएम के नेतृत्व में जांच टीम पहुंची थी। कोचिंग संबंधी कागजात समेत कई सुविधाओं का निरीक्षण किया। लेकिन आज खान सर की कोचिंग सेंटर पर ताला लटका मिला। और जब इस मामले में सिक्योरिटी गार्ड से वजह पूछी गई। तो उसने बताया कि टीचर्स का कोचिंग बंद करने का आदेश है। एक-दो दिन कोचिंग बंद रहेगी।
दरअसल जब कल जांच टीम खान सर के जीएस रिसर्च सेंटर पहुंची थी। तो कोचिंग संबंधी कुछ कागत नहीं थे। जिसे पूरा करने के लिए एक-दो दिन का वक्त मांगा है। और आज कोचिंग पर ताला लटका मिला। हालांकि कोचिंग बंद करने की वजह सुरक्षागार्ड नहीं बता पाया। लेकिन ये जरूर कहा कि ऊपर से आदेश से है। जिसके तहत एक-दो दिन कोचिंग बंद रहेगी। खान सर की कोचिंग में हजारों बच्चे पढ़ते हैं।
वहीं आज पटना में कोचिंग संचालकों के साथ डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बैठक ली। जिसमें खान सर नहीं पहुंचे। जिसको लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि कोचिंग में कई खामियां जिसके चलते कोचिंग पर ताला लटका दिया गायय है।
वहीं खान सर के कोचिंग सेंटर की जांच करने वाले एसडीएम पटना श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने बताया वो खान सर और ज्ञान बिंदु कोंचिग सेंटर भी पहुंचे थे। दोनों ही कोचिंग सेंटर ने संबंधित सर्टिफिकेट देने के लिए कुछ वक्त मांगा है। उन्होने बताया कि कम जगह में ज्यादा स्टूडेंट्स पढ़ रहे हैं। कई संस्थानों के पास फायर सेफ्टी के इंतजाम सही नहीं है, फायर एनओसी भी नहीं है। उन्होने बताया कि इस दौरान बिल्डिंग बायलॉज, फायर सेफ्टी नॉर्म एनओसी, कोचिंग के रजिस्ट्रेशन जैसे तमाम बिंदुओं की जांच कर रहे हैं।
आपको बता दें दिल्ली के कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्र-छात्राओं की मौत हो गई थी। मृतकों में औरंगाबाद की रहने वाली तान्या सोनी भी शामिल है। जो दिल्ली के राव आईएएस स्टडी सर्किट में कोचिंग ले रही थीं। जिसके बाद बिहार में भी प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है।
पटना जिले में चल रहे छोटे-बड़े 20 हजार कोचिंग संस्थानों की जांच के आदेश दिए गए हैं। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने अनुमंडल पदाधिकारियों के नेतृत्व में छह टीमें गठित की गईं। जो कोचिंग संस्थानों की जांच में जुटी हुई हैं। प्रशासन के इस आदेश से कोचिंग संचालकों के बीच हड़कंप मच गया हुआ है। पटना की ज्यादातर कोचिंग बंद है। जिसमें खान सर का जीएस रिसर्च सेंटर भी शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।