पढ़ाई में कायस्थ अव्वल तो मुसहर सबसे पीछे, जानें बिहार में किस जाति के कितने ग्रेजुएट
शिक्षा में इसमें स्नातक उत्तीर्ण की बात करें तो कायस्थ समाज अव्वल है तो मुसहर सबसे पीछे है। जाति आधारित गणना 2022-23 की रिपोर्ट में 29.38 प्रतिशत कायस्थ स्ननातक हैं तो मुसहर में 0.18 प्रतिशत ही हैं।
नीतीश तेजस्वी की सरकार ने बिहार में जातीय गणना की पूरी रिपोर्ट जारी कर दिया है। प्राथमिक कक्षा से स्नात्कोत्तर तक पढ़ाई करने वालों की जातिवार संख्या राज्य सरकार की ओर से जारी किए गएब है। रिपोर्ट बताती है कि शिक्षा ग्रहण करने में सामान्य वर्ग के लोग आगे हैं। वहीं, पिछड़ा वर्ग दूसरे, अतिपिछड़ा तिसरे और अनुसूजित जाति चौथे स्थान पर है। शिक्षा में इसमें स्नातक उत्तीर्ण की बात करें तो कायस्थ समाज अव्वल है तो मुसहर सबसे पीछे है। बिहार जाति आधारित गणना 2022-23 की रिपोर्ट बताती है कि 29.38 प्रतिशत कायस्थ स्ननातक हैं तो मुसहर समाज में सिर्फ 0.18 प्रतिशत ही स्नातक उत्तीर्ण हैं।
सामान्य वर्ग की बात करें तो इनमें 13.41 प्रतिशत स्नातक हैं। इसी प्रकार पिछड़ा वर्ग के 6.77, अतिपिछड़ा वर्ग के 4.27, अनुसूचित जाति के 3.05, अनुसूचित जनजाति में 3.40 प्रतिशत लोग स्नातक हैं। अन्य जातियों में 13.45 प्रतिशत स्नातक हैं। स्नात्कोत्तर की बात करें तो सामान्य में 2.50, पिछड़ा वर्ग में 0.81, अतिपिछड़ा में 0.43, अनुसूचित जाति में 0.28, अनुसूचित जनजाति में 0.27 प्रतिशत लोग इसमें शामिल हैं। सभी जातियों को मिलाकर राज्य में 6.11 प्रतिशत स्नातक और 0.82 प्रतिशत लोग स्नात्कोत्तर हैं।
शिक्षा विवरणी व्यक्ति की संख्या प्रतिशत
कक्षा एक से पांच : 2,96,28,423 22.67
कक्षा छह से आठ : 1,87,34,033 14.33
कक्षा नौ व दस : 1,92,29,997 14.71
कक्षा 11 व 12 : 1,20,12,146 09.19
डिप्लोमा आईटीआई 7,52,756 0.58
स्नातक अभियंत्रण 3,92,364 0.30
स्नातक चिकित्सा 74,175 0.06
अन्य स्नातक 79,89,528 6.11
स्नात्कोत्तर 10,76,700 0.82
डॉक्टरेट/सीए 95,398 0.07
अन्य 4,07,25,310 31.16
राज्य में 3.92 लाख इंजीनियर तो 74 हजार चिकित्सक हैं
बिहार के तीन लाख 92 हजार 364 को इंजीनियरिंग में और 74 हजार 175 लोग चिकित्सा में स्नातक हैं। साान्य वर्ग के 1,93,834, पिछड़ा में 1.09,497, अतिपिछड़ा में 66,390, अनुसूचित जाति में 18,500 और अनुसूचित जनजाति में 2487 लोग स्नातक इंजीनियरिंग हैं। वहीं, साान्य वर्ग के 1,93,834, पिछड़ा में 1.09,497, अतिपिछड़ा में 66,390, अनुसूचित जाति में 18,500 और अनुसूचित जनजाति में 2487
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।