ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारउगना की धरती पर आज डूबना बड़ी चिंता... कन्हैया ने कहा- विद्यापति जी ने सिर्फ उगना की बात कही थी, हमें डूबना के बारे में भी सोचना होगा

उगना की धरती पर आज डूबना बड़ी चिंता... कन्हैया ने कहा- विद्यापति जी ने सिर्फ उगना की बात कही थी, हमें डूबना के बारे में भी सोचना होगा

मिथिला मां जानकी की जन्मभूमि है। यह महान कवि विद्यापति जी की धरती है। विद्यापति जी लिखते हैं, उगना रे मोर कत गेला। लेकिन उगना की धरती पर आज डूबना बड़ी चिंता हो गई है। दरभंगा जिले में इंजीनियरिंग...

उगना की धरती पर आज डूबना बड़ी चिंता... कन्हैया ने कहा- विद्यापति जी ने सिर्फ उगना की बात कही थी, हमें डूबना के बारे में भी सोचना होगा
दरभंगा हिन्दुस्तान टीमTue, 26 Oct 2021 08:48 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

मिथिला मां जानकी की जन्मभूमि है। यह महान कवि विद्यापति जी की धरती है। विद्यापति जी लिखते हैं, उगना रे मोर कत गेला। लेकिन उगना की धरती पर आज डूबना बड़ी चिंता हो गई है। दरभंगा जिले में इंजीनियरिंग के एक छात्र की मौत डूबने से हो गयी और उसकी खोजबीन करने वाला कोई नहीं है। ये बातें कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कही। वे मंगलवार को बिरौल के खोड़ागाछी में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। 

कन्हैया ने कहा कि यहां के लोगों को बाढ़ की आदत सी हो गयी है। कमला-बलान और कोसी नदी के कारण बाढ़ जैसी भीषण त्रासदी यहां प्रत्येक वर्ष देखने को मिलती है और यहां की जनता इस त्रासदी को झेलने को अभिशप्त है। बाढ़ के नाम पर नेताओं व अधिकारियों को फायदा होता है। यहां बाढ़ पूर्व तैयारी के नाम पर सबसे बड़ी लूट होती है। बाढ़ की समस्या के स्थायी निदान के बारे में कोई नहीं सोचता। किसी भी समस्या का स्थायी निदान यहां देखने को नहीं मिल रहा है। उन्होंने कुशेश्वरस्थान से कांग्रेस प्रत्याशी अतिरेक कुमार को विजयी बनाने की अपील की। सभा को कांग्रेस नेता व शायर इमरान प्रतापगढ़ी, पूर्व सांसद पप्पू यादव व रंजीता रंजन ने भी संबोधित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें