बिहार की नदी में भी 'जंगलराज', विभाग को पता नहीं और कोसी में बांस पर ही 1KM बिजली का तार खींच लिया
बताया जा रहा है कि गांव के ही कुछ लोगों ने बिना किसी अनुमति के कोसी दियारा इलाके में अवैध रूप से बिजली उपयोग करने के लिए यह करतूत की है। नदी की तेज धारा के बीचों-बीच बांस से बिजली आपूर्ति हो रही है।
बिहार के सुपौल जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। निर्मली में कोसी नदी पर लोगों ने बांस-बल्ले से एक किलोमीटर लंबा बिजली का तार खींच दिया। चौंकाने वाली बात ये है कि जब बिजली विभाग से इस बारे में पूछा गया, तो अधिकारियों ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि उन्हें इस बारे में पता ही नहीं है। कोसी नदी के पानी में बांस के खंभों पर टिकाए गए बिजली का तार बड़े हादसे को न्योता दे रहा है। नदी की तेज धारा से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
यह मामला निर्मली की दिघीया पंचायत का है। यहां पश्चिमी कोसी तटबंध से नदी में होकर तकरीबन एक किलोमीटर तक बांस-बल्ले से बिजली की आपूर्ति हो रही है। बताया जा रहा है कि गांव के ही कुछ लोगों ने बिना किसी अनुमति के कोसी दियारा इलाके में अवैध रूप से बिजली उपयोग करने के लिए यह करतूत की है। नदी की तेज धारा के बीचों-बीच बांस से बिजली की आपूर्ति की जा रही है। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
पानी की तेज धारा में बांस के खंभे कभी भी बह सकते हैं, जिससे बिजली का तार नदी में गिर सकता है।तकरीबन एक किलोमीटर तक बांस बल्ले पर पानी की धारा में बिजली का उपयोग करने की सूचना अभी तक विभाग को प्राप्त नहीं है। जेई नीरज कुमार ने बताया कि मामले की सूचना नहीं मिली है सूचना मिलने पर अवैध रूप से बिजली के उपयोग करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।