Hindi Newsबिहार न्यूज़Jewelery was also stolen from the dead body of a woman in the hospital family members alleged this

शव को भी नहीं बख्शा! अस्पताल में महिला की लाश से भी चोरी हो गए गहने, परिजनों ने लगाया ये आरोप

बेतिया के सरकारी अस्पताल में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मृतक महिला के परिजनों ने अस्पताल में शव से गहने चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें कान के सोने के टॉप, नाक की कील, बिछिया है।

शव को भी नहीं बख्शा! अस्पताल में महिला की लाश से भी चोरी हो गए गहने, परिजनों ने लगाया ये आरोप
Sandeep हिन्दुस्तान संवाददाता, बेतियाFri, 12 Jan 2024 03:23 AM
हमें फॉलो करें

बेतिया जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक मृतक महिला के परिजनों ने पोस्टमार्टम के दौरान महिला के शव से गहने चुराने का आरोप लगाया है। इस मामले में मृतका के पिता ने जीएमसी के प्रिंसिपल डॉ. दिनेश कुमार से शिकायत की है। और जांच की मांग की है। दरअसल बैरिया के तिलंगही के चंद्रशेखर चौधरी की पत्नी रीना देवी की हत्या कर दी गई थी। पिता ने ससुराल वालों पर हत्या व शव गायब करने का आरोप लगाया था।

दरअसल शव बरामदगी के बाद बैरिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर परिजन घर पहुंचे तो देखा कि महिला के कान से सोने का टॉप, नाक से सोने की कील व पैर का बिछिया आदि गहने गायब है। तब उन्होंने प्रिंसिपल से इसकी शिकायत की। जिसके बाद परिजनों ने फिर से गहने के लिए शिकायत की तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। प्रिंसिपल ने भी शव से गहने की चोरी के मामले को गंभीर माना है। 

मामला यह है कि मझौलिया के यदुनंदन सहनी ने पुत्री की शादी बैरिया के तिलंगही के चन्द्रशेखर चौधरी से 2007 में की थी। बीते 11 दिसंबर 2023 को सुबह 10 बजे रीना देवी ने फोन कर परिजनों को बताया कि ससुराल वाले और पट्टीदार उन्हें पीट रहे हैं। कुछ देर बाद परिजनों ने रीना की जानकारी लेने के लिए ससुराल के गांव में फोन किया। तब पता चला कि उसकी हत्या कर शव छिपाने के लिए ससुराल वाले शव घर से निकल गये हैं। पुत्री की ससुराल पिता पहुंचे तो नातिन नेहा कुमारी व नाती संजीत कुमार ने बताया कि मां को मार दिये हैं लोग और कंबल में लपेट कर ले गये हैं। परिजनों ने पुलिस की मदद से खोजबीन की तो शव नौतन थाने के पुरंदरपुर के रमना सरेह से बरामद किया गया। 

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया। आरोप है कि पोस्टमार्टम के दौरान महिला के शव से गहने चुरा लिये गये। घटना बीते 11 दिसंबर की है। इसकी शिकायत पिता ने जीएमसी के प्रिंसिपल डॉ. दिनेश कुमार से की। पिता ने बताया कि उन्होंने आवेदन लौटा दिया और मौखिक रूप से शिकायत पर जांच की बात कही। जीएमसीएच में शव से गहने चुरा लेने की घटना की जानकारी मिलने पर लोग आश्चर्यचकित हैं। उनका कहना है कि जीएमसीएच में अब लोग शव को भी नहीं बख्श रहे हैं। 

वहीं इस मामले पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि रीना देवी के परिजनों ने अस्पताल के पुलिस चौकी प्रभारी को आवेदन दिया है। उन्होंने मुझसे मौखिक शिकायत की है। मामला गंभीर है। वे लोग आवेदन देंगे तो छानबीन कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें