Hindi Newsबिहार न्यूज़JDU working president Sanjay Jha met PM Modi expressed gratitude for giving preference to Bihar in the budget

पीएम मोदी से मिले जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, बजट में बिहार को तरजीह देने के लिए जताया आभार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने मुलाकात की। आम बजट में बिहार को विशेष राशि आवंटित करने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया। साथ ही बिहार के अहम मुद्दों पर चर्चा की।

पीएम मोदी से मिले जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, बजट में बिहार को तरजीह देने के लिए जताया आभार
Sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 29 July 2024 01:22 PM
share Share

नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान आम बजट में बिहार का विशेष ध्यान रखने के लिए आभार जताया। साथ ही कई बिहार से संबंधित अहम मुद्दों पर चर्चा की। जिसकी जानकारी संजय झा ने खुद ट्वीट करके दी।

संजय झा ने सोशल मीडिया पर किए गए ट्वीट में लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से आज नई दिल्ली में संसद भवन स्थित उनके कार्यालय में मिला। इस दौरान राज्यहित एवं जनहित के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई। साथ ही इस वर्ष के बजट में बिहार का विशेष ध्यान रखने के लिए उनका आभार जताया।

आपको बता दें केंद्र सरकार के बजट में बिहार को कई परियोजनाओं के लिए बड़ी धनराशि आवंटित की गई है। जिसमें बिहार में सड़कों के अलग-अलग प्रोजेक्ट्स के लिए 26000 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए हैं। पटना- पूर्णिया एक्सप्रेसवे, बक्सर-भागलपुर राजमार्ग, बोधगया-राजागीर-वैशाली-दरभंगा और बक्सर में दो लेन वाले पुल बनेंगे। 

वहीं राज्य को बिजली की लगातार सप्लाई दिलाने के लिए  21,400 करोड़ की लागत से पावर प्रोजेक्ट्स लगाने का एलान किया गया है। वहीं पीरपैंती में भी एक 2400 मेगावाट क्षमता का पावर प्लांट का निर्माण होगा। वहीं बिहार में बाढ़ नियंत्रण के लिए 11500 करोड़ रुपये आवंटित करने की घोषणा की है। इस फंड के जरिए कोसी-मेची नदी जोड़ो परियोजनाओं की तरह 20 अन्य परियोजनाएं पूरी की जाएंगी। 


 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें