Hindi Newsबिहार न्यूज़JDU MLAs are sitting on strike against their own government officials are trying their best to convince them know what is the reason

अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे JDU विधायक, मनाने में अधिकारियों के छूटे पसीने, जानिए क्या है वजह?

बेनीपुर से जेडीयू विधायक विनय चौधरी अपनी ही सरकार के खिलाफ पेयजल संकट को लेकर धरने पर बैठ गए। काफी देर तक अधिकारी उन्हें मनाने की कोशिश करते रहे। करीब 8 घंटे बाद आश्वासन के बाद धरना खत्म हुआ

अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे JDU विधायक, मनाने में अधिकारियों के छूटे पसीने, जानिए क्या है वजह?
Sandeep संवाददाता, दरभंगाWed, 31 July 2024 11:13 AM
हमें फॉलो करें

दरभंगा जिले बेनीपुर के जदयू विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी मंगलवार को खान चौक स्थित पीएचईडी के कार्यालय में समर्थकों के साथ साढ़े छह घंटे तक धरने पर बैठे रहे। वे विभाग के कार्यपालक अभियंता के व्यवहार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर रहे थे। वरीय अधिकारियों के आश्वासन पर उन्होंने धरना खत्म किया। विधायक प्रो. चौधरी ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में जल संकट गहरा गया है। लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। इन्हीं समस्याओं को लेकर उन्होंने डीएम से मुलाकात की।

इसके बाद पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता आदित्य से फोन पर बात कर कहा कि वे उनसे मिलने उनके कार्यालय आ रहे हैं। जब विधायक श्री चौधरी पीएचईडी कार्यालय पहुंचे तो कार्यपालक अभियंता अनुपस्थित थे। इसके बाद विधायक कार्यालय में ही फर्श पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि जब तक पेयजल समस्या का समाधान नहीं हो जाता तब तक वे धरने पर बैठे रहेंगे।

विधायक प्रो. चौधरी दोपहर करीब दो बजे धरने पर बैठे। इसकी सूचना मिलने पर करीब आधे घंटे के बाद कार्यपालक अभियंता मौके पर पहुंचे और विधायक को मनाने में जुट गए। कार्यपालक अभियंता सहित कार्यालय के सभी कर्मी उनसे बार-बार माफी मांग रहे थे। वे उनसे धरना खत्म करने की गुहार लगा रहे थे, लेकिन विधायक अपनी मांग पर अड़े रहे।

जिसके बाद अधीक्षण अभियंता प्रद्युम्न शर्मा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने तीन टैंकर पीने का पानी बेनीपुर के प्रभावित इलाकों में भिजवाया। साथ ही तीन से चार दिनों के अंदर नल-जल योजनाओं की गड़बड़ी को ठीक करने तथा खराब चापाकलों की मरम्मत कराने की बात कही। 

इसके बाद डीएम राजीव रौशन ने भी विधायक को फोन किया। डीएम ने कहा कि जिले में जल संकट के समाधान पर चर्चा के लिए बुधवार को हाई लेवल मीटिंग बुलायी गयी है। इसमें जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के विधायक अथवा उनके प्रतिनिधि समेत संबंधित अधिकारियों को शामिल होना है। इसके बाद विधायक ने रात करीब साढ़े आठ बजे धरना खत्म किया। 

बेनीपुर प्रखंड की कई पंचायतों में गरीब तबके के लोग तालाब अथवा नदी के पानी को छानकर पी रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र बेनीपुर के नगर परिषद और नगर पंचायत के 44 वार्ड हैं। जलस्तर नीचे गिरने से अधिकतर चापाकलों ने पानी देना बंद कर दिया है। प्रखंड के मकरमपुर, नवादा, तरौनी, गनेश-बनौल-बलनी आदि के मुखिया नूतन चौधरी, प्रदीप कुमार यादव, श्याम सुंदर साहु व राम सुधार झा ने बताया कि पेयजल संकट गहराने से कई लोग तालाब व नदी का पानी पीने को मजबूर हैं। इस समस्या को विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने डीएम व विभागीय अधिकारी से शुद्ध पेयजल मुहैया करवाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें