ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारपति, ससुर और सास की हत्या के आरोपी को दी करारी मात... जेडीयू विधायक के भतीजे मुकेश पांडेय चुनाव हारे, माधुरी यादव ने दी शिकस्त

पति, ससुर और सास की हत्या के आरोपी को दी करारी मात... जेडीयू विधायक के भतीजे मुकेश पांडेय चुनाव हारे, माधुरी यादव ने दी शिकस्त

गोपालगंज जिले के हथुआ प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 से जिला परिषद के अध्यक्ष व कुचायकोट के जदयू विधायक अमरेन्द्र पाण्डेय उर्फ पप्पू पांडेय के भतीजे मुकेश पांडेय को करारी हार का सामना करना...

पति, ससुर और सास की हत्या के आरोपी को दी करारी मात... जेडीयू विधायक के भतीजे मुकेश पांडेय चुनाव हारे, माधुरी यादव ने दी शिकस्त
गोपालगंज हिन्दुस्तान टीमTue, 26 Oct 2021 10:56 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

गोपालगंज जिले के हथुआ प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 से जिला परिषद के अध्यक्ष व कुचायकोट के जदयू विधायक अमरेन्द्र पाण्डेय उर्फ पप्पू पांडेय के भतीजे मुकेश पांडेय को करारी हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें माधुरी यादव ने 904 वोटों से पराजित कर दिया। माधुरी जय प्रकाश यादव की भाभी हैं। 

बता दें कि माधुरी के पति शांतनु यादव, ससुर महेश यादव व सास संकेसिया देवी की पिछले वर्ष 24 मई को बाइक सवार बदमाशों ने रूपनचक स्थित उनके गांव में दरवाजे पर धावा बोल गोली मार कर हत्या कर दी थी। गोलीबारी में जय प्रकाश यादव जख्मी हो गए थे। उनके बयान पर मामले में जद यू विधायक अमरेन्द्र पाण्डेय उर्फ पप्पू पांडेय, तत्कालीन जिप अध्यक्ष मुकेश पांडेय, उनके पिता सतीश पांडेय व विधायक के करीबी बटेश्वर पांडेय को नामजद किया गया था। इस मामले में मुकेश पांडेय सहित सभी आरोपित फिलहाल जेल में बंद हैं। मुकेश पांडेय की हार को अमरेन्द्र पांडेय व उर्फ पप्पू पांडेय के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। 

इधर, जद यू के जिलाध्यक्ष संजय चौहान को जिला परिषद क्षेत्र संख्या 16 से पराजय हाथ लगी है। वे मुख्य लड़ाई में भी नहीं आ सके। इस क्षेत्र से रामदर्शन प्रसाद उर्फ मुन्ना किन्नर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रमोद कुमार को 6775 वोटों के अंतर से हरा दिया। इसी सीट से चुनाव लड़ रहे जदयू के जिलाध्यक्ष तीसरे नंबर रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें