Hindi Newsबिहार न्यूज़JDU leader murdered in land dispute friends conspiration exposed contract of Rs 14 lakh in Patna Bihar

जमीन विवाद में हुई थी JDU नेता की हत्या, अधिक मुनाफा के लिए दोस्तों ने दी 14 लाख की सुपारी

छानबीन के दौरान पुलिस को कई चौंकाने वाले राज की जानकारी मिली। पता चला कि जदयू नेता की हत्या की साजिश उसके ही गांव के अविनाश उर्फ राइफल और उसके साथी शशि रंजन और दीपक ने रची थी जो सौरभ के पार्टनर थे।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटनाSat, 27 July 2024 01:03 AM
share Share

बिहार की राजधानी पटना में जदयू नेता सह प्रॉपर्टी डीलर सौरभ कुमार हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुनपुन के बड़हियाकौल इलाके में 24 अप्रैल को जदयू नेता जमीन कारोबारी सौरभ की हत्या की साजिश उसके ही तीन पूर्व साथियों ने रची थी। इस मामले में पुलिस ने शूटर सहित सात को गिरफ्तार कर लिया है। कांड को अंजाम देने के लिए 14 लाख रुपए की सुपारी दी गई थी। बचने के लिए साजिशकर्ता सौरभ के अंतिम संस्कार में पहुंचे और रोते बिलखते दिखे। 

जमीन विवाद और अधिक मुनाफा कमाने की लालच में आरोपितों ने सौरभ कुमार को रास्ते से हटाने प्लान बनाया। इसके लिए जमीन बेचकर 14 लाख का इंतजाम किया गया था। यह राशि शूटरों को सुपारी के तौर पर दी गई थी। शक न हो इसके लिए घटना के बाद आरोपित मृतक के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे। आरोपितों की पहचान परसा बाजार शिवनगर निवासी अविनाश कुमार उर्फ राइफल, पीपरा के शशिरंजन कुमार, पुनपुन निवासी दीपक कुमार, गोपालपुर डोमनचक के रहने वाले पप्पू कुमार, परसा बाजार के श्यामनारायण सिंह, शूटर विक्की कुमार व परसाबाजार निवासी सत्यम कुमार झा के रूप में हुई है। 

पुलिस ने इनके पास से हत्या में प्रयुक्त बाइक, एक पिस्टल, तीन मैगजीन, 16 कारतूस और एक कट्टा बरामद किया है। फिलहाल राजू नाम का एक आरोपित फरार है। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। सिटी एसपी ईस्ट भारत सोनी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए मसौढ़ी डीएसपी-2 के नेतृत्व में विशेष जांच दल का गठन किया गया था। सुराग मिलने पर पुलिस की टीम ने सीतामढ़ी से विक्की नाम को शूटर को धर दबोचा। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि राजू और सत्यम के साथ मिलकर उसने सौरभ कुमार की हत्या की थी। उसने और सत्यम ने गोली चलाई थी। इसके लिए पप्पू चंद्रवंशी ने उन्हें सात लाख रुपये दिए थे और हथियार मुहैया कराए थे। बाद में सत्यम को भी धर दबोचा गया।

 छानबीन के दौरान पुलिस को कई चौंकाने वाले राज की जानकारी मिली। पता चला कि जदयू नेता की हत्या की साजिश उसके ही गांव के अविनाश उर्फ राइफल और उसके साथी शशि रंजन और दीपक ने रची थी। तीनों सौरभ के पूर्व साथी और जमीन कारोबारी हैं। पुलिस का कहना है कि इन अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें