रेलवे ट्रैक पर फंस गई जेसीबी, तभी आने वाली थी दोनों ओर से पैसेंजर ट्रेन, जानिए फिर क्या हुआ?
जहानाबाद के मखदुमपुर में पटना-गया रेल ट्रैक पर उस वक्त अफरातफरी मच गई। जब एक जेसीबी रेलवे क्रॉसिंग पर फंस गई। और थोड़ी देर में ट्रैक पर दो ट्रेनें आने वाली थीं। लेकिन गेटमैन की सूझबूझ से हादसा टल गया
जहानाबाद के मखदुमपुर में पटना-गया रेलखंड के वाणावर हॉल्ट के पास रेलवे क्रॉसिंग पर एक जेसीबी फंस गई। इससे वहां पर एक बड़ी समस्या पैदा हो गई। बताया जा रहा है कि बुधवार को करीब सुबह 11: 30 बजे मखदुमपुर- बराबर रोड में एक जेसीबी मखदुमपुर की ओर आ रही थी। रेलवे ट्रैक के बीच आने से जेसीबी अचानक बंद हो गई। चालक के लगातार कोशिश के बाद भी जेसीबी चालू नहीं हुई।
स्थानीय लोगों के द्वारा धक्का देने से भी जेसीबी आगे नहीं बढ़ी। तब स्थानीय लोगों और गेटमैन ने इसकी सूचना रेल प्रशासन को दी और सिग्नल को लाल कर दिया गया। जिसके कारण दोनों ओर से आने वाली ट्रेनें रुक गयी। जिस समय जेसीबी ट्रक फंसा हुआ था उस समय गया की तरफ से और पटना के तरफ से पैसेंजर ट्रेनों के गुजरने का समय था। दोनों ट्रेनों का स्टॉपेज उस हॉल्ट पर नहीं थी। लेकिन रेड लाइट देखकर दोनों ट्रेनों को रोका गया।
पटना की ओर से आ रही ट्रेन को वाणावर हॉल्ट के पास रोक दिया गया। जबकि गया की ओर से आ रही ट्रेन को वाणावर हॉल्ट से काफी पहले रेड सिग्नल पर रोक दिया गया। बाद में सूचना मिलने के बाद मखदुमपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची। प्रशासन के सहयोग से एक और जेसीबी को लाया गया।
दूसरे जेसीबी के माध्यम से उसे ट्रैक से बाहर निकल गया। ट्रेन रुकने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई। ट्रेन रुकी रहने पर कुछ यात्री ट्रेन से उतरकर घटना के बारे में जानकारी लेने लगे। जिससे वहां पर भीड़ लग गई। ट्रेन विलंब होने से बहुत से यात्रियों को परेशानी भी हुई। कुछ यात्रियों ने बताया कि उन्हें गया से दूसरी ट्रेन पकड़कर बाहर जाना था। समय पर नहीं पहुंचने से ट्रेन छूट जाएगी।
स्थिति सामान्य होने पर ट्रेन परिचालन शुरू कर दिया गया है। इस संबंध में मखदुमपुर थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय स्टेशन मास्टर के सूचना के बाद पुलिस टीम को वहां पर भेजी गई और निकट से जेसीबी मंगवा कर उसे रेलवे ट्रैक से हटवाया गया इस क्रम में एक घंटा तक रेल परिचालन बाधित रहा।