लगता है मुखिया का चुनाव प्रचार करने भी मोदी जी आइएगा; BJP के पास सिर्फ एक चेहरा, बोलीं मीसा भारती
पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से प्रत्याशी मीसा भारती ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि लगता है कि मुखिया के चुनाव प्रचार में भी मोदी जी आइएगा। क्योंकि के प्रत्याशियों की अपनी कोई इमेज नहीं है।

पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी और लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा। मीसा ने कहा लगता है कि मुखिया के चुनाव प्रचार में भी मोदी जी आइएगा। क्योंकि यहां जितने भी प्रत्याशी हैं। उनकी अपनी कोई छवि नहीं है। सिर्फ मोदी जी का चेहरा दिखाने की कोशिश है। जो बिहार की जनता समझ गई है।
पाटलिपुत्र से प्रत्याशी मीसा ने कहा कि मोदी सरकार अग्निवीर योजना लेकर आए, 18 साल में लड़का जाएगा। और फिर 22-24 वर्ष का होते-होते वो घर बैठ जाएगा। और हमारे प्रधानमंत्री जी 75 साल में भी एक और मौका मांग रहे हैं। 10 साल तक तो इन्होने कुछ किया नहीं। और ये भी नहीं बता रहे हैं कि जो आप अगला 5 साल का मौका मांग रहे हैं। उसका विजन क्या है। और खासतौर के लिए बिहार के लिए आपने क्या किया।
मीसा ने कहा कि मैं बिहार से हूं, आपने कहा था कि बिहार को स्पेशल पैकेज मिलेगा। विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा। फैक्ट्रियां लगेंगी, बंद पड़ीं चीनी मिलों से धुंआ निकलेगा। ये बात 2014 के चुनावों में कही थी। और 2019 में आएंगे तो उसी चीनी मिल से हम चाय पीएंगे। तो उन सब वादों का क्या हुआ।
मीसा भारती ने कहा कि हमको तो लगता है कि मुखिया के चुनाव प्रचार में मोदी जी आइएगा। यहां पर जितने भी उम्मीदवार हैं उनकी छवि अच्छी नहीं है, सिर्फ मोदी जी का चेहरा दिखाने की कोशिश है इसको बिहार की जनता अच्छे से समझ चुकी है। इनकी विदाई तय है
वहीं बिहार में दो चरणों के चुनाव पर मीसा भारती ने कहा, कि इंडिया अलायंस पर जनता ने भरोसा जताया है। क्योंकि इन लोगों ने 2014 और 2019 के वादों को पूरा नहीं किया है। उन्होने कहा कि मुझे ये नहीं मालूम कि जिन लोगों पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं, वो सही हैं या नहीं लेकिन जांच एजेंसियों ईडी-सीबीआई से उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है। लेकिन बीजेपी की माला पहनते ही सभी लोग स्वच्छ हो जाते हैं।
आपको बता दें पीएम मोदी ने एक महीने के भीतर चार बार बिहार का दौरा किया है। इस दौरान 6 से ज्यादा रैलियां की है। जिसमें आरजेडी और इंडिया अलायंस पर जमकर हमला बोला है। जिसका जवाब भी आरजेडी देती आ रही है।