अग्निवीर प्रदर्शन: फंसे हुए यात्रियों के लिए इन स्टेशनों से 8 स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, पढ़िए लिस्ट
बिहार में अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे प्रदर्शन की वजह से काफी संख्या में रेल यात्री फंसे हुए हैं। ऐसे में रेलवे ने झाझा, धनबाद व पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से 8 ट्रेन चलाने का ऐलान किया है।
पटना. नरेंद्र मोदी सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार में तीन दिनों से लगातार हिंसक प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शनकारियों ने काफी संख्या में ट्रेनों में आगजनी की है। साथ ही कई जगहों के स्टेशनों पर भी तोड़फोड़ की है। बिहार में विरोध प्रदर्शन की वजह से हजारों की संख्या में यात्री बीच में फंसे हुए हैं। इसी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बिहार के झाझा, झारखंड के धनबाद और यूपी के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से आठ स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, ये स्पेशल ट्रेनें रविवार 19 जून को चलाई जाएंगी जिनसे यात्री पूर्णा, वास्कोडिगामा, पुणे, बेंगलुरू, पुरी व अन्य स्टेशनों पर जा सकेंगे। नीचे पढ़िए सभी ट्रेनों की लिस्ट।
1. गाड़ी संख्या 02214 झाझा-शालीमार स्पेशल ट्रेन 19 जून को रात 11.40 बजे झाझा से खुलेगी।
2. गाड़ी संख्या 07609 डीडीयू-पूर्णा स्पेशल 19 जून को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से रात नौ बजे खुलेगी।
3. गाड़ी संख्या 02296 डीडीयू-बेंगलूरू स्पेशल ट्रेन: 19 जून को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से रात 11.25 बजे खुलेगी।
4. गाड़ी संख्या 02742 डीडीयू-वास्को डी गामा स्पेशल ट्रेन 19 जून को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से रात 9.50 बजे खुलेगी।
5. गाड़ी संख्या 01034 डीडीयू-पुणे स्पेशल ट्रेन: यह स्पेशल ट्रेन 19 जून को को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से रात 11. 40 बजे खुलेगी।
6. गाड़ी संख्या 02792 डीडीयू-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन: यह 20 जून को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से सुबह 06.00 बजे खुलेगी।
7. गाड़ी संख्या 08623 धनबाद-हटिया स्पेशल ट्रेन: यह स्पेशल ट्रेन 19 जून को धनबाद से रात 11.00 बजे खुलेगी।
8. गाड़ी संख्या 08420 धनबाद-पुरी स्पेशल ट्रेन: यह स्पेशल ट्रेन 19 जून को धनबाद से रात 11.30 बजे खुलेगी।